Nayanthara-Vignesh Anniversary: शादी की तीसरी सालगिरह पर नयनतारा ने पति विग्नेश के लिए लिखी कविता, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

शादी की तीसरी सालगिरह पर नयनतारा ने पति विग्नेश के लिए लिखी कविता, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
X
साउथ अभिनेत्री नयनतारा ने अपनी शादी की तीसरी सालगिरह पर अपने पति विग्नेश को बेहद रोमांटिक अंदाज में विश किया है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ खूबसूरत तस्वीरों के साथ एक प्यारी कविता लिखी है।

Nayanthara-Vignesh Anniversary: अभिनेत्री नयनतारा और फिल्म निर्देशक विग्नेश शिवन ने हाल ही में अपनी शादी की तीसरी सालगिरह बड़े ही खूबसूरत अंदाज़ में मनाई। इस खास मौके पर नयनतारा ने अपने सोशल मीडिया पर दिल छू लेने वाली एक कविता के साथ पति विग्नेश को बधाई दी और कई खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं।

नयनतारा ने पोस्ट के कैप्शन में दिल छू लेने वाली कविता लिखी, जिसमें उन्होंने लिखा, "अक्सर आश्चर्य होता है कि कौन दूसरे को ज़्यादा प्यार करता है, और हो सकता है कि आपको इसका जवाब कभी न मिले। पता नहीं हम दोनों का और कैसे वर्णन करें, आप वो सब हैं जो मेरी आत्मा चाहती थी। हम दो से चार हो गए... इससे ज़्यादा कुछ नहीं मांगा जा सकता था। आपने मुझे दिखाया कि प्यार कैसा होना चाहिए!"
उन्होंने आगे लिखा, "हैप्पी एनिवर्सरी, पार्टनर। हमेशा और हमेशा के लिए तुमसे प्यार करती हूँ।"

इस पोस्ट में दोनों की कई खूबसूरत और कैंडिड तस्वीरें देखने को मिलीं। एक तस्वीर में विग्नेश, नयनतारा के कंधे पर सिर टिकाए आंखें बंद किए नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में आंखें बंद किए एक-दूसरे का माथा छूते हुए वह बेहद सुकून भरे अंदाज़ में दिखाई दिए। इसके अलावा, नयनतारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी पति विग्नेश के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा, "मैं हमेशा और हमेशा के लिए तुमसे प्यार करती हूं।"


परिवार के साथ भी दिखीं झलकियां

इन रोमांटिक पलों के अलावा नयनतारा ने अपने जुड़वां बेटों, उइर और उलग के साथ भी तस्वीरें पोस्ट कीं। सभी एक-दूसरे से मैचिंग आउटफिट में नजर आए। नयनतारा ने सफेद टॉप, मैचिंग पैंट और हरे ब्लेज़र में स्टाइलिश लुक अपनाया, जबकि विग्नेश ने क्रीम कलर की टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने। उनके बेटे नीले-सफेद स्वेटर और काली पैंट में बेहद क्यूट दिखे।


कपल की लव स्टोरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नयनतारा और विग्नेश ने शादी से पहले सात सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था। इसके बाद दोनों ने 9 जून, 2022 को शादी की थी। उसी साल अक्टूबर में दोनों सरोगेसी के माध्यम से जुड़वां बेटों उईर और उलगम के माता-पिता बने। अपनी निजी जिंदगी को लेकर दोनों हमेशा बेहद खास अंदाज़ में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं।

नयनतारा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

वर्क फ्रंट की बात करें तो नयनतारा को हाल ही में 'टेस्ट' में आर. माधवन और सिद्धार्थ के साथ देखा गया था। यह फिल्म 4 अप्रैल को ओटीटी पर रिलीज हुई थी। अब प्रशंसक उन्हें एक्शन ड्रामा MEGA157 में चिरंजीवी के साथ देखने वाले हैं, जिसे अनिल रविपुडी निर्देशित कर रहे हैं। यह फिल्म संक्रांति 2026 पर रिलीज़ होगी।

इसके अलावा वह सेंथिल नल्लासामी की पीरियड-एक्शन ड्रामा 'रक्कायी', और महेश नारायणन की मलयालम फिल्म MMMN में भी नजर आएंगी, जिसमें मोहनलाल और ममूटी भी होंगे। साथ ही नयनतारा निविन पॉली के साथ मलयालम फिल्म डियर स्टूडेंट्स का भी हिस्सा हैं, जिसका निर्देशन नवोदित संदीप कुमार और जॉर्ज फिलिप कर रहे हैं।


काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story