Nayanthara: फिर विवादों में घिरी नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री, 'चंद्रमुखी' के सीन इस्तेमाल करने पर मेकर्स को 5 करोड़ का नोटिस

Nayanthara: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल’ एक बार फिर कानूनी मुश्किलों में फंस गई है। इस बार विवाद फिल्म ‘चंद्रमुखी’ को लेकर है, जिसके निर्माता एपी इंटरनेशनल ने नेटफ्लिक्स और डॉक्यूमेंट्री के प्रोड्यूसर्स के खिलाफ ₹5 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा है।
दरअसल, आरोप है कि डॉक्यूमेंट्री में ‘चंद्रमुखी’ फिल्म के कुछ सीन और गाने बिना इजाज़त के इस्तेमाल किए गए हैं। यह मामला अब मद्रास हाईकोर्ट में पहुंच चुका है, जिसने नेटफ्लिक्स इंडिया और टार्क स्टूडियोज LLP से दो हफ्ते में जवाब देने को कहा है।
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एपी इंटरनेशनल का कहना है कि उनके पास ‘चंद्रमुखी’ के ऑडियो और वीडियो राइट्स हैं। फिर भी डॉक्यूमेंट्री में फिल्म से क्लिप्स और गाने दिखाए गए, जिनके लिए कोई पूर्व अनुमति नहीं ली गई। इतना ही नहीं, ये फुटेज यूट्यूब से उठाकर सीधे डॉक्यूमेंट्री में डाल दिए गए, जो सीधा कॉपीराइट उल्लंघन है।
कोर्ट ने क्या कहा?
मद्रास हाईकोर्ट ने डॉक्यूमेंट्री के सभी विवादित अंश तत्काल हटाने का निर्देश दिया है और दोनों पक्षों से जवाब मांगा है।
पहले भी विवादों में घिर चुकी डॉक्यूमेंट्री
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर सवाल उठे हों। इससे पहले अभिनेता धनुष ने आरोप लगाया था कि इसमें उनकी फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ के कुछ दृश्य बिना अनुमति के इस्तेमाल किए गए। जिसके बाद उन्होंने कानूनी कार्रवाई की थी।
डॉक्यूमेंट्री के बारे में
साल 2024 में रिलीज हुई इस नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री में नयनतारा की निजी और पेशेवर ज़िंदगी दिखाई गई है, जिसमें उनके पति विग्नेश शिवन और उनके जुड़वां बच्चों की झलक भी शामिल है। हालांकि रिलीज के बाद से ही यह फिल्म विवादों में घिरी रही।
बता दें कि इस पूरे मामले पर नयनतारा या उनकी टीम की ओर से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है।
काजल सोम
