नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी शोरा ने दिखाया टैलेंट: ऑडिशन का Video देख फैंस के उड़े होश

Nawazuddin Siddiqui daughter shora audition video goes viral
X

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी शोरा का वीडियो वायरल

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की 15 साल बेटी शोरा का एक ऑडिशन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शोरा के इस वीडियो ने फैंस को काफी इंप्रेस किया है।

Nawazuddin Siddiqui daughter: मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी शोरा का एक ऑडिशन वीडियो शेयर किया, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। इस वीडियो में 15 वर्षीय शोरा एक छोटा सीन एक्ट कर रही हैं जिसने फैंस का ध्यान खींचा है। चेहरे पर सहजता और मासूमियत के साथ उनकी डायलॉग डिलीवरी काफी इंप्रेस कर रही है।

नवाजुद्दीन की बेटी शोरा का वीडियो वायरल
सोमवार को नवाज ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पर अपनी बेटी के ऑडिशन का एक क्लिप शेयर किया। पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "क्या मैं आ सकता हूं... बस एक सीन में।" इस सीन में शोरा अंग्रेजी में एक परफॉर्मर के साथ डायलॉग बोलती नजर आती हैं। कैमरा शोरा पर फोकस्ड है, जिसमें उनके हावभाव और एक्स्प्रेशन बखूबी दिख रहे हैं।

वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने शोरा की जमकर तारीफ की है। किसी ने उन्हें "राधिका आप्टे" से कंपेयर किया, तो किसी ने लिखा, "ये लड़की तो बॉलीवुड पर राज करेगी।" एक यूजर ने लिखा, “यह सही मायनों में नेपोटिज़्म का अच्छा उदाहरण है।"

फिल्मों में काम करेंगी शोरा?
पिछले साल नवाज़ुद्दीन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी बेटी को एक्टिंग का शौक है और उसने खुद ही एक परफॉर्मिंग आर्ट स्कूल में जाकर दाखिला लिया। उन्होंने बताया, “मेरी बेटी अभी एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रही है। खुद टीचर के पास गई और कहा, ‘मुझे एक्टिंग सीखनी है।’”

नवाज़ की आने वाली फिल्में
वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी हाल ही में जी5 की फिल्म 'कोस्टाओ' में नज़र आए थे। अब वे आगामी फिल्म 'सेक्शन 108', 'नूरानी चेहरा', 'संगीन' और 'रात अकेली है 2' जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story