TGIKS: कपिल के शो में सिद्धू पाजी की वापसी! चली जाएगी अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी? नए Promo में है बड़ा ट्विस्ट

Navjot Singh Sidhu returns on The Great Indian Kapil Show, Archana puran singh, Video
X

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' सीजन 3 

नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाले 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी हो गई है। शो के नए प्रोमो में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। जानिए क्या है खास...

The Great Indian Kapil Show: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में एक बार फिर से नवजोत सिंह सिद्धू की शायरी और ठहाकों की गूंज सुनाई देगी। लंबे समय के अंतराल के बाद सिद्धू पाजी इस बार नेटफ्लिक्स पर चल रहे इस शो में ‘परमनेंट गेस्ट’ के तौर पर वापसी कर रहे हैं। इस कमबैक ने न सिर्फ फैंस को एक्साइटेड कर दिया है, बल्कि शो की कुर्सी पर धाक जमाए बैठीं अर्चना पूरन सिंह की भी नींद उड़ा दी है।

नए प्रोमो में बड़ा ट्विस्ट
नेटफ्लिक्स पर जारी किए गए नए प्रोमो में कपिल शर्मा, अर्चना को चौंकाने वाला सरप्राइज देने की बात कहते हैं। जैसे ही अर्चना को पता चलता है कि नवजोत सिंह सिद्धू शो में वापसी कर रहे हैं, वह हैरानी में लगभग बेहोश हो जाती हैं। कपिल तुरंत मजाकिया अंदाज़ में चेतावनी देते हैं, "मुंह पे पट्टी बांध लो, अब बोलने नहीं देंगे!"

सिद्धू की शायरी से गूंजेगी शो
शो के प्रोमो में सिद्धू पाजी अपनी मशहूर शायरी के अंदाज में एंट्री लेते हैं। उनकी शायरी सुनते ही दर्शकों में जोरदार तालियां गूंज उठती हैं। नेटफ्लिक्स ने नया प्रोमो जारी करते हुए कैप्शन में लिखा- "एक कुर्सी पाजी के लिए प्लीज... हर फनीवार बढ़ेगा हमारा परिवार इस बार नवजोत सिंह सिद्धू की और अर्चना पूरन सिंह के साथा। इसका मतलब है कि इस बार शो में सिद्धू और अर्चना दोनों को कपिल के शो में कुर्सी मिलने वाली है।

इस सीजन में कपिल शर्मा के साथ सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, और किकू शारदा जैसे पुराने पसंदीदा चेहरे भी वापसी कर रहे हैं। यह तिकड़ी अपने कॉमिक किरदारों से फिर से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है।

कब होगा प्रसारण?
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का सीजन 3, नेटफ्लिक्स पर 21 जून से स्ट्रीम होगा, और हर हफ्ते हंसी का धमाका लेकर आएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story