Rashmika Mandanna: नेशनल क्रश रश्मिका का सिंपल लुक, एयरपोर्ट पर कैमरा देखते ही मुस्कुराई

Rashmika Mandanna: नेशनल क्रश रश्मिका का सिंपल लुक, एयरपोर्ट पर कैमरा देखते ही मुस्कुराई
X
नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना का लेटेस्ट कैजुअल लुक चर्चा में है। साथ ही उन्होंने जो बैग कैरी किया था, वो काफी खूबसूरत लग रहा था।

बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की नेशनल क्रश कही जाने वाली रश्मिका मंदाना सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए ही नहीं, बल्कि अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। चाहे कैजुअल लुक हो या कोई ग्रैंड इवेंट, रश्मिका हर मौके पर अपने अंदाज़ से दिल जीत लेती हैं। हाल ही में उनका एक नया लुक सामने आया जिसने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि जब बात हो ट्रेंड सेट करने की हो तो रश्मिका किसी से कम नहीं हैं। इस बार उनका कूल और कैजुअल लुक तो चर्चा में रहा ही, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचा उनके बैग से जुड़ा एक बेहद प्यारा एक्सेसरी, लैबुबू डॉल बैग चार्म ने...

आरामदायक लुक में दिखीं रश्मिका

हाल ही में रश्मिका मंदाना को एक बेहद आरामदायक लेकिन स्टाइलिश लुक में स्पॉट किया गया। उन्होंने फुल स्लीव्स टॉप और ब्लैक ट्राउज़र्स पहने थे, जो न केवल कंफर्टेबल था, बल्कि ट्रेंडी भी लग रहा था। हाथ में एक स्लिंग बैग और कुछ पेपर्स पकड़े हुए रश्मिका ने अपने लुक को सनग्लासेस और नेक के चारों ओर लपेटे हुए स्कार्फ के साथ कंप्लीट किया। हालांकि, उनके इस सिंपल लुक में जो चीज़ सबसे ज्यादा नजरें खींच रही थी, वो था उनका क्यूट सा लैबुबू डॉल बैग चार्म, जिसे उन्होंने अपने स्लिंग बैग में जोड़ा हुआ था।

रश्मिका का स्टाइल हर मौके के लिए परफेक्ट

रश्मिका सिर्फ कैजुअल लुक ही नहीं, बल्कि ट्रेडिशनल लुक में भी स्टाइलिश नजर आती हैं। इसका ताजा उदाहरण उनके हालिया प्री-रिलीज इवेंट लुक में देखने को मिला, जब वे 'कुबेरा' फिल्म के प्रमोशन के लिए पिंक साड़ी में नजर आईं थीं। इस आउटफिट ने रश्मिका के इवनिंग लुक को बेहद एलिगेंट बना दिया।

रश्मिका मंदाना ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि वो सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं, बल्कि एक ट्रेंडसेटर भी हैं। चाहे बात हो आरामदायक कैजुअल लुक की या फिर ट्रेडिशनल साड़ी लुक की, रश्मिका हर स्टाइल को अपने यूनिक अंदाज में पेश करती हैं। उनका लेटेस्ट लैबुबू डॉल बैग चार्म वाला लुक यंग फैशन लवर्स के लिए एक नया ट्रेंड बन सकता है। यदि आप भी कुछ क्यूट और स्टाइलिश एक्सेसरी जोड़कर अपने कैजुअल लुक को खास बनाना चाहती हैं, तो रश्मिका से बेहतर इंस्पिरेशन कोई नहीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story