Rashmika New Film: रश्मिका मंदाना की नई फिल्म Mysaa का ऐलान, पोस्टर में दिखा दमदार लुक

mysaa Poster: rashmika mandanna unveils warrior look in new Film
X

रश्मिका मंदाना ने नई फिल्म 'मैसा' से अपना लुक दिखाया।

रश्मिका मंदाना ने अपनी नई फिल्म 'मैसा' से अपना दमदार लुक शेयर किया है, जो फैंस के बीच खूब चर्चा में है। ये बिग बजट फिल्म मानी जा रही है।

Mysaa: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली रश्मिका मंदाना एक बार फिर सुर्खियों में हैं। 'छावा', 'सिकंदर' और 'कुबेरा' जैसी फिल्मों के बाद अब रश्मिका ने अपनी अगली फिल्म 'मैसा' (Mysaa) से अपना पहला लुक रिलीज किया है, जिसमें वह एक बेहद दमदार और अनदेखे अवतार में नजर आ रही हैं।

रश्मिका ने शेयर किया फर्स्ट लुक
रश्मिका ने इंस्टाग्राम पर Mysaa का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- "मैं हमेशा कुछ नया, कुछ अलग, कुछ रोमांचक देने की कोशिश करती हूं… और ये… ये वैसा ही एक किरदार है। एक ऐसा रोल जो मैंने पहले कभी नहीं निभाया, एक ऐसी दुनिया जिसमें मैं कभी नहीं गई, और मेरा एक ऐसा रूप जिससे मैं खुद भी अभी तक नहीं मिली थी। ये किरदार बेहद रॉ, इंटेंस और फियरलेस है। मैं थोड़ी नर्वस हूं लेकिन बहुत ज़्यादा उत्साहित भी। बस आप सबको ये दिखाने का इंतज़ार नहीं हो रहा। ये तो बस शुरुआत है…"

विक्की कौशल ने किया सपोर्ट
रश्मिका के 'छावा' को-स्टार विक्की कौशल भी उनके इस नए लुक से काफी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर मायसा का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- "इस पोस्टर ने रोंगटे खड़े कर दिए! स्क्रीन पर तुम्हें आग लगाते देखने का अब इंतजार नहीं हो रहा।"


फिल्म की कहानी
'मैसा' एक इमोशनल एक्शन थ्रिलर है जो भारत के गोंड जनजातियों की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म का निर्देशक रवींद्र पुल्ले ने किया है। फिल्म की रिलीज डेट अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन यह एक पैन-इंडिया फिल्म होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story