77 साल की मुमताज ने खोला जवां दिखने का राज: बोलीं- 'फिलर्स कराती हूं, जरूरत पड़ी तो प्लास्टिक सर्जरी भी कराऊंगी'

Mumtaz Admits to Using Face Fillers, Open to Plastic Surgery at 77
X

अभिनेत्री मुमताज़

77 साल की दिग्गज अभिनेत्री मुमताज अपने गुड लुक्स के लिए आज भी चर्चा में रहती हैं। चाहे जिम में वर्क आउट हो या इस उम्र में उनकी ग्लोइंग स्किन, अभिनेत्री अपनी खूबसूरती का राज खोला है।

Actress Mumtaz: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री मुमताज ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने ब्यूटी रूटीन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। 77 वर्ष की उम्र में भी अपनी चमकदार त्वचा और स्टाइल के लिए मशहूर मुमताज ने स्वीकार किया कि वह हर चार महीने में फेस फिलर्स का इस्तेमाल करती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें प्लास्टिक सर्जरी से कोई परहेज नहीं है और जरूरत पड़ने पर वह यह विकल्प अपनाने से पीछे नहीं हटेंगी।

"फेस फिलर्स करवा लेती हूं"

एक इंटरव्यू में मुमताज़ ने बताया, “अगर आप एक्सरसाइज नहीं करेंगे, तो अच्छे नहीं दिखेंगे। मैंने कभी फेशियल लिफ्ट नहीं करवाई है, लेकिन जब थक जाती हूं तो फेस के दोनों तरफ फिलर्स लगवा लेती हूं। इससे 1-2 महीने काम चल जाता है। मैं हर चार महीने में एक बार ऐसा करती हूं।”

मुमताज़ ने आगे कहा कि उन्हें प्लास्टिक सर्जरी से कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा- “अगर आपको लगता है कि आपमें कुछ कमी है, तो उसे ठीक करना चाहिए। यह कोई अपराध नहीं है। हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। अगर मुझे कभी लगे कि मुझे कोई बदलाव करना चाहिए, तो मैं जरूर करूंगी। अगर प्लास्टिक सर्जरी से मैं और सुंदर दिखती हूं, तो क्यों नहीं? हर किसी को करना चाहिए।”

बॉलीवुड की सदाबहार अदाकारा मुमताज
मुमताज ने 1960 और 70 के दशक में हिंदी सिनेमा पर राज किया। ‘दो रास्ते’, ‘खिलौना’, ‘रोटी’, ‘लौफर’ और ‘आप की कसम’ जैसी हिट फिल्मों में उन्होंने अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों का दिल जीत लिया। राजेश खन्ना के साथ उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री आज भी याद की जाती है।

अपने करियर के चरम पर अभिनय से संन्यास लेने के बावजूद, मुमताज़ आज भी स्टाइल आइकन मानी जाती हैं। उन्होंने हाल ही में यह भी कहा था कि वो फिल्मों में वापसी करना चाहती हैं, लेकिन किसी हीरो की मां का किरदार निभाने में उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story