मुंबई की बारिश ने बिगाड़ा सितारों का हाल: अमिताभ बच्चन से लेकर काजोल-रानी तक के घरों में घुसा पानी; Video

भारी बारिश से अमिताभ बच्चन से लेकर काजोल-रानी तक के घरों में घुसा पानी; Video
X

मुंबई में मूसलाधार बारिश के कारण फिल्मी सितारों के घर जलभराव हो गया।

मुंबई में मूसलाधार बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। जलभराव ने आम लोगों के साथ-साथ अमिताभ बच्चन, काजोल और रानी मुखर्जी जैसे सितारों के घरों तक को नहीं छोड़ा।

Mumbai Rains: मुंबई में इन दिनों भारी बारिश ने आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारों की ज़िंदगी भी अस्त-व्यस्त कर दी है। शहर में हारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव हो रहा है। इसके कारण कई नामचीन हस्तियों के घरों के बाहर और अंदर तक पानी घुस गया। महानायक अमिताभ बच्चन के घर प्रतीक्षा के अंदर तक पानी घुस गया और जलभराव की स्थिति बन गई।

अमिताभ बच्चन का घर 'प्रतीक्षा' डूबा
सोशल मीडिया पर व्लॉगर सागर ठाकुर के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें उन्होंने अमिताभ बच्चन, अजय देवगन-काजोल, रानी मुखर्जी-आदित्य चोपड़ा और देओल परिवार के घरों के बाहर भरे पानी की स्थिति दिखाई।

जुहू स्थित अमिताभ बच्चन के बंगले 'प्रतीक्षा' के बाहर तक भरे गंदे पानी का नज़ारा दिखाया। व्लॉगर ने दावा किया कि बच्चन साहब खुद वाइपर लेकर फर्श पर जमा पानी निकालते नज़र आए। सागर ने कहा, “चाहे आपके पास हजारों करोड़ क्यों न हों, मुंबई की बारिश से कोई नहीं बच सकता – न अंबानी, न बच्चन।”

सितारों के घरों के बाहर जलभराव
वीडियो में अजय देवगन और काजोल के घर के आसपास भी सड़कें पूरी तरह डूबी दिखीं। रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा के घर के पास भी वही हाल था। देओल परिवार का इलाका भी पानी में डूबा नज़र आया।

फैंस की प्रतिक्रियाएं
वीडियो देखने के बाद इंटरनेट पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आईं। एक यूज़र ने लिखा, “गरीबों के घर भी दिखाइए, सिर्फ बड़े लोगों की मुश्किलें क्यों?” वहीं दूसरे ने मज़ाक में कहा, “क्या आपको लगा था कि अमिताभ बच्चन भगवान के ख़ास दोस्त हैं, जिनके घर पानी नहीं भरेगा?”

मुंबई में रेड अलर्ट

इसी बीच, महाराष्ट्र आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में राज्यभर में बारिश और बाढ़ से छह लोगों की मौत हो चुकी है और नांदेड़ ज़िले में 5 लोग लापता हैं। राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की 18 और एसडीआरएफ की 6 टीमें अलग-अलग ज़िलों में तैनात की गई हैं। नांदेड़ के मुखेड इलाके में 293 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story