सलमान खान से पंगा लेना अभिनव कश्यप को पड़ा भारी!: सुपरस्टार के खिलाफ बयानबाजी करने पर कोर्ट ने लगाई रोक

अभिनव कश्यप ने एक इंटरव्यू में अभिनेता सलमान खान और उनके परिवार के खिलाफ अपमानजनक बयान दिए थे।
Salman Khan vs Abhinav Kashyap: फिल्ममेकर अभिनव कश्यप और सलमान खान के बीच गहरा विवाद हाल ही में सामने आया जब अभिनव ने एक इंटरव्यू में एक्टर और उनके परिवार के खिलाफ कई बयानबाजी दी। दोनों के बीच विवाद फिल्म 'दबंग 2' को लेकर शुरू हुआ जिसका अभिनव ने खुलासा किया था। अब इस मामले में कोर्ट ने अभिनव कश्यप और अन्य के पर सलमान व उनके परिवार के खिलाफ किसी भी तरह की बयानबाजी करने से रोक दिया है।
ये आदेश तब आया जब सुपरस्टार ने अभिनव कश्यप के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया। यह आदेश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और अन्य माध्यमों पर लागू होगा।
कोर्ट का आदेश और वजह
फ्री प्रेस जनरल की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई की सिविल कोर्ट में ये मामला सुना गया। कोर्ट ने यह स्पष्ट किया कि किसी भी व्यक्ति के खिलाफ गाली-गलौज या धमकी भरा भाषा इस्तेमाल करना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर उचित नहीं है। सलमान खान ने यह कदम तब उठाया जब अभिनव कश्यप ने हाल ही में कई इंटरव्यू में कथित तौर पर उनके और उनके परिवार के खिलाफ “अपमानजनक, झूठे और गंभीर रूप से मानहानिकारक” बयान दिए।
सलमान के वकील प्रदीप गांधी ने कोर्ट में यह दलील दी कि कश्यप और अन्य ने विभिन्न इंटरव्यू में अपमानजनक बातें की हैं, इसलिए इन इंटरव्यू को रोकने के साथ-साथ 9 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की गई है।
अभिनव कश्यप कौन हैं?
अभिनव कश्यप ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत लेखक के रूप में की। उन्होंने जंग और युवा जैसी फिल्मों के लिए लेखन किया और बाद में मनोरमा सिक्स फीट अंडर और 13B के डायलॉग्स लिखे। 2010 में उन्होंने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा और 'दबंग' से डेब्यू किया। इस फिल्म ने सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान मुख्य भूमिका में थे। दबंग ब्लॉकबस्टर रही और इस फिल्म की सफलता ने अभिनव कश्यप को एक रात में बॉलीवुड में पहचान दिला दी।
अभिनव ने सलमान खान को कहा 'गुंडा'
हालांकि, दबंग 2 का निर्देशन उन्होंने नहीं किया। 'स्क्रीन' को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि सलमान ने उन्हें दबंग 2 से निकलवाया था। कश्यप ने कहा, “सलमान कभी काम में पूरी तरह शामिल नहीं होते। उन्हें अभिनय में कोई दिलचस्पी नहीं है। वे सिर्फ सेलिब्रिटी होने की शक्ति में विश्वास रखते हैं। वे गुनाहगार (गुंडा) हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “सलमान खान बॉलीवुड में स्टार सिस्टम के पिता हैं। ये लोग बदला लेने वाले हैं। यदि आप उनके विचारों से असहमत होते हैं, तो वे आपके पीछे आ जाते हैं।”
