MTV Roadies XX Winner: एल्विश गैंग के गुल्लू ने जीता 'रोडीज डबल क्रॉस'; बाइक के साथ मिली लाखों की प्राइज मनी

MTV Roadies XX winner: Elvish Yadav gang member Gullu wins show, bike and Rs 10 lakh prize money
X

कुशल तनवार ने जीता रोडीज डबल क्रॉस का खिताब

एमटीवी का चर्चित शो रोडीज डबल क्रॉस का फिनाले रविवार को हुआ। इस शो को एल्विश यादव के टीम मेंबर कुशाल तंवर उर्फ ​​गुल्लू ने जीता।

MTV Roadies XX winner: एमटीवी का मशहूर रिएलिटी गेम शो रोडीज XX (डबल क्रॉस) को अपना विनर मिल गया है। रविवार (1 जून) को इसका ग्रैंड फिनाले प्रसारित हुआ जिसमें एल्विश यादव की गैंग के मेंबर कुशल तनवार, जिन्हें दर्शक प्यार से 'गुल्लू' के नाम से जानते हैं, उन्होंने विजेता का खिताब अपने नाम किया। फिनाले टास्क में गुल्लू और प्रिंस नरूला की गैंग के हर्ताज सिंह गिल के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला था।

जहां गिल ने टास्क को 1 मिनट 48 सेकंड में पूरा किया, वहीं गुल्लू ने शानदार परफॉर्म करते हुए सिर्फ 1 मिनट 16 सेकंड में चैलेंज को पूरा कर लिया। इस जीत के साथ गुल्लू ने एक करिज़्मा XMR बाइक और 10 लाख रुपए की नकद राशि अपने नाम की।

एल्विश यादव ने जताई खुशी
शो जीतने के बाद से ही सोशल मीडिया पर जश्न की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इस सीजन में पहली बार गैंग लीडर बने यूट्यूबर एल्विश यादव ने भी अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, "इस वक्त मेरी भावनाएं शब्दों में बयां नहीं हो सकतीं! मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि मेरे भाई कुशल तनवार (गुल्लू) और मैंने मिलकर रोडीज डबल क्रॉस सीजन जीत लिया है! यह सफर अद्भुत रहा, और मैं आभारी हूं कि यह मेरे भाई के साथ शेयर किया। हमने कर दिखाया, गुल्लू!"

एल्विश ने यह भी बताया कि गुल्लू उनकी टीम का पहला सदस्य था, जिसे उन्होंने शुरुआत में ही चुना था, इसलिए यह जीत उनके लिए और भी खास है।

गुल्लू ने अन्य फाइनलिस्ट्स- रिषभ सचदेवा, प्रिया शर्मा और आर.डी. डेढ़ा को पछाड़ते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस सीजन में अन्य गैंग लीडर्स में नेहा धूपिया, रिया चक्रवर्ती, प्रिंस नरूला और गौतम गुलाटी भी शामिल थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story