Trolling: बिपाशा बसु को 'मर्दाना' कहने पर ट्रोल हुईं मृणाल ठाकुर, पुराना Video हो रहा Viral

पुराने वीडियो में बिपाशा बसु को 'मर्दाना' कहने पर मृणाल ठाकुर हुईं ट्रोल (तस्वीर- Instagram)
Mrunal Thakur Trolled: इन दिनों 'सन ऑफ सरदार 2' एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर सुर्खियों में हैं। हाल ही में धनुष के साथ नाम जुड़ने के बाद अब मृणाल नई कॉन्ट्रोवर्सी में फंस गई हैं। उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक्ट्रेस बिपाशा बसु को 'मर्दाना' कह रही हैं और खुद को उनसे बेहतर बता रही हैं। इसको लेकर अब वह ट्रोलर्स के निशाने पर हैं।
मृणाल ने बिपाशा पर किया कमेंट
यह वीडियो पुराना है जब वह टीवी सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में काम करती थीं। इस दौरान एक मीडिया से बात करते हुए मृणाल अपने को-स्टार अर्जित के साथ फिटनेस पर बातचीत कर रही हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अर्जित उन्हें पुश-अप्स करने का चैलेंज देते हैं, तो मृणाल कहती हैं कि शायद वह किसी मजबूत, मसल्स वाली महिला से शादी करना चाहते हैं और फिर हंसते हुए कहती हैं, “जाओ बिपाशा से शादी करो।” इसके बाद मृणाल आगे कहती हैं, "मैं बिपाशा से कहीं बेहतर हूं।"
ये भी पढ़ें- शादी की सालगिरह पर शेफाली को याद कर भावुक हुए पराग, कही दिल की बात
मृणाल हुईं ट्रोल
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर मृणाल की जमकर ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, “इसीलिए बिपाशा पर गाना बना, तुम पर नहीं।” एक अन्य ने कहा, "महिला को मर्दाना नहीं होना चाहिए, ये सोच तुम्हारी हो सकती है, लेकिन किसी और को नीचे दिखाना? वो भी बिपाशा को?” कुछ लोगों ने लिखा कि मृणाल बिपाशा के आसपास भी नहीं हैं, तो वहीं कई ने उन्हें ‘क्रिंज’ बताया।
मृणाल का वर्क फ्रंट
मृणाल ठाकुर हाल ही में सन ऑफ सरदार 2 में अजय देवगन के साथ नजर आई थीं। अब वह आगामी फिल्म 'डकैत: अ लव स्टोरी', 'है जवानी तो इश्क होना है' और 'पूजा मेरी जान' जैसी फिल्मों में दिखाई देंगी।
