एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का सैलून लुक, गुलाबी रंग के टॉप में आईं नजर

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का सैलून लुक, गुलाबी रंग के टॉप में आईं नजर
X
गुलाबी टॉप में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का सैलून लुक हुआ वायरल, सादगी और स्टाइल के परफेक्ट बैलेंस ने फैंस का दिल जीत लिया।

सादगी में जो निखार होता है, वो किसी और चीज में नहीं होता और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इसकी जीती-जागती मिसाल हैं। चाहे सिल्वर स्क्रीन पर उनका किरदार हो या रियल लाइफ में उनका लुक, मृणाल हमेशा एक फ्रेश लुक लेकर आती हैं। हाल ही में उन्हें सैलून के बाहर स्पॉट किया गया था। जहां पर गुलाबी रंग के सिंपल टॉप में नजर आई हैं।

बता दें, टीवी से लेकर फिल्मों तक अपने बेहतरीन अभिनय से पहचान बना चुकीं मृणाल ठाकुर अब फैशन की दुनिया में भी एक मजबूत छवि बना रही हैं। उनके आउटफिट्स में हमेशा एक बैलेंस होता है, न ज्यादा और न कम, यानी सबकुछ परफेक्ट होता है। हाल ही में जब उन्हें मुंबई के एक फेमस सैलून के बाहर स्पॉट किया गया, तो उनका लुक सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया।

नए स्टाइल का पैंट बना फैशन स्टेटमेंट

गुलाबी टॉप के साथ मृणाल ने एक खास डिजाइन वाला पैंट पहना था जो आम पैंट से थोड़ा अलग था। इसकी फिटिंग और डिजाइन देखकर साफ था कि मृणाल ने फैशन में कंफर्ट को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया। यही कारण है कि उनका यह लुक युवा फैशन लवर्स के लिए एक इंस्पिरेशन बन सकता है।

कम मेकअप में मृणाल ठाकुर

मेकअप की बात करें तो मृणाल ने अपने लुक को बिल्कुल नेचुरल रखा। हल्का बेस, न्यूड लिप्स और ओपन हेयर, यही उनकी खूबसूरती को और उभारने के लिए काफी था। उन्होंने कोई हैवी एक्सेसरीज नहीं पहनी थीं, लेकिन उनके पूरे लुक में एक ‘एलीगेंस’ साफ नजर आ रहा था।

सोशल मीडिया पर छा गया लुक

जैसे ही उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर आईं, फैन्स ने कॉमेंट्स और लाइक्स की बारिश कर दी। किसी ने लिखा – "क्लास और क्यूटनेस का कॉम्बिनेशन!", तो किसी ने कहा – "पिंक क्वीन!"

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का ये सैलून लुक एक बार फिर साबित करता है कि फैशन सिर्फ ब्रांड्स या एक्सेसरीज से नहीं, बल्कि एटीट्यूड और प्रेजेंस से बनता है। गुलाबी टॉप और यूनिक पैंट में उनका यह सिंपल लेकिन स्मार्ट लुक हर उस लड़की के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है जो स्टाइल और कंफर्ट दोनों चाहती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story