Mrunal Thakur: मृणाल ने पहना लाल रंग का को-ऑर्ड सेट, बिना मेकअप के लगीं खूबसूरत

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का को-ऑर्ड सेट लुक
X

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का लाल परी लुक (Image: variender chawla)

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अपने लाल कॉ-ऑर्ड सेट लुक में बिना मेकअप के भी गॉर्जियस नजर आईं। उनका ये सिंपल और स्टाइलिश अंदाज फैंस को खूब पसंद आया।

बॉलीवुड की स्टाइलिश और टैलेंटेड एक्ट्रेस में शुमार मृणाल ठाकुर हर लुक में अपनी खास लगती हैं। कभी एथनिक वियर में ट्रेडिशनल चार्म बिखेरती हैं, तो कभी वेस्टर्न आउटफिट्स में मॉडर्न ग्लैमर का बेहतरीन लगती हैं। हाल ही में मृणाल एक ऐसे रेड लुक में नजर आईं, जिसने फैंस को दीवाना बना दिया। उनका यह लाल रंग का कॉ-ऑर्ड सेट हर किसी का ध्यान खींचने में कामयाब रहा।

इस लुक में न तो कोई ज्यादा मेकअप था, न ही भारी ज्वेलरी, लेकिन मृणाल की सादगी और आत्मविश्वास ने इस लुक को खास बना दिया। आइए जानें उनके इस रेड कॉ-ऑर्ड लुक की खास बातें और कैसे आप भी इसे अपने स्टाइल में शामिल कर सकती हैं।

लाल कॉ-ऑर्ड सेट में दिखीं मृणाल

मृणाल ने जो रेड आउटफिट कैरी किया, वो एक खूबसूरत कॉ-ऑर्ड सेट था। ये सेट न केवल ट्रेंडी और क्लासी लग रहा था, बल्कि उनके फिगर और पर्सनैलिटी पर भी पूरी तरह फिट बैठा। कॉ-ऑर्ड सेट का लाल रंग उनके लुक में एनर्जी और फेस्टिव वाइब्स ला रहा था।

लाल शर्ग भी पहना था

मृणाल ने अपने आउटफिट के साथ लाल रंग का ही शर्ग पहना था, जो उनके लुक में लेयरिंग और ग्रेस लेकर आया। यह शर्ग उनके कॉ-ऑर्ड सेट को और भी ज्यादा एलिगेंट बना रहा था और एक कंट्रास्ट क्रिएट कर रहा था।

गले में चोकर पहना हुआ था

गले में मृणाल ने एक सुंदर और सिंपल चोकर नेकलेस पहना था, जो उनके पूरे आउटफिट के साथ खूबसूरती से मेल खा रहा था। उन्होंने कोई भारी ज्वेलरी या एक्सेसरी नहीं पहनी थी।

मेकअप और खुले बालों में दिखीं गॉर्जियस

मेकअप की बात करें तो मृणाल ने अपने लुक को सॉफ्ट बेस, न्यूड लिपस्टिक और हल्की आईलाइनिंग से सिंपल और नेचुरल रखा। साथ ही उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा, जो लुक को और भी ज्यादा नेचुरल और फ्रेश बना रहा था।

फैशन इंस्पिरेशन के तौर पर क्यों है ये लुक खास?

  • रेड कलर हर स्किन टोन पर सूट करता है और किसी भी फेस्टिव या पार्टी लुक के लिए बेस्ट रहता है।
  • कॉ-ऑर्ड सेट पहनना ट्रेंडी भी है और कम्फर्टेबल भी।
  • कम एक्सेसरीज और खुले बालों के साथ भी आप ग्लैमरस दिख सकती हैं।
  • इस लुक को पार्टी, डेट या फेस्टिव आउटिंग के लिए आसानी से ट्राई किया जा सकता है।

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का यह रेड कॉ-ऑर्ड लुक इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि सादगी और आत्मविश्वास ही असली स्टाइल स्टेटमेंट होता है। अगर आप भी आने वाले किसी खास मौके पर कुछ हटकर और क्लासी पहनना चाहती हैं तो मृणाल का यह लुक जरूर ट्राई करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story