Photos: MrBeast के साथ एक फ्रेम में नजर आए शाहरुख, सलमान और आमिर खान, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीर

जॉय फोरम 2025 में MrBeast के साथ एक ही फ्रेम में नजर आए शाहरुख, सलमान और आमिर खान; सोशल मीडिया पर चर्चा तेज।
Photos: सऊदी अरब के जॉय फोरम 2025 में यूट्यूब स्टार मिस्टरबीस्ट ने बॉलीवुड की तिकड़ी शाहरुख खान, सलमान खान, और आमिर खान के साथ तस्वीर शेयर की, जो इंटरनेट पर वायरल हो गई। तस्वीर में चारों सितारे मुस्कुराते हुए एक फ्रेम में नजर आ रहे हैं।
शाहरुख और सलमान ब्लैक सूट में स्टाइलिश दिखाई दे रहे हैं, जबकि आमिर खान ने ब्लैक कुर्ता और सफेद पैंट के साथ इंडो-वेस्टर्न लुक अपनाया। मिस्टरबीस्ट ने भी ऑल-ब्लैक आउटफिट में ग्लोबल स्टार अंदाज दिखाया।
तस्वीर के साथ मिस्टरबीस्ट ने लिखा, “हे इंडिया, क्या हम सब मिलकर कुछ करना चाहिए?”

इस संदेश ने फैंस के बीच संभावित सहयोग और कोलैबरेशन की अटकलें तेज कर दी। सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होते ही फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। कुछ ने इसे ऐतिहासिक पल कहा, तो कुछ ने मजाकिया अंदाज में पूछा कि क्या अब मिस्टरबीस्ट और तीनों खान भारत में कोई वीडियो या प्रोजेक्ट करेंगे।
जॉय फोरम 2025 और इवेंट की खास बातें
जॉय फोरम 2025 का आयोजन सऊदी अरब की जनरल एंटरटेनमेंट अथॉरिटी के तहत हुआ। इस इवेंट में डाना व्हाइट, शकील ओ’नील, टेरी क्रूज़ और गैरी वेनरचुक जैसे वैश्विक सितारे भी मौजूद थे। इसके साथ ही, नेटफ्लिक्स, WWE, DAZN, UFC, और स्काई स्पोर्ट्स जैसी बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनियां भी इस कार्यक्रम में शामिल रहीं।
यह तस्वीर इसलिए भी खास है क्योंकि बॉलीवुड की तीनों खान की तिकड़ी को एक साथ कैमरे में बहुत कम देखा जाता है। पिछले कुछ सालों में शाहरुख और सलमान की दोस्ती फिर से मजबूत हुई है, जबकि आमिर दोनों के साथ अच्छे रिश्ते बनाए हुए हैं।
तीनों खान को आखिरी बार मुंबई में आमिर की फिल्म सितारे ज़मीन पर की स्क्रीनिंग पर एक साथ देखा गया था।
सोशल मीडिया पर वायरल और फैंस का उत्साह
चारों सितारों की इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त धूम मचा दी। फैंस ने इसे एक यादगार पल और ऐतिहासिक फोटो कहा। कई लोगों ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि अब शायद बॉलीवुड और यूट्यूब का सबसे बड़ा कोलैब होने वाला है।
– काजल सोम
