Mohanlal mother death: मोहनलाल के सिर से उठा मां का साया, शांताकुमारी का 90 की उम्र में निधन

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की मां शांताकुमारी का 90 वर्ष की उम्र में कोच्चि में निधन हो गया।
X

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की मां शांताकुमारी का 90 वर्ष की उम्र में कोच्चि में निधन हो गया।

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की मां शांताकुमारी का 90 वर्ष की उम्र में कोच्चि में निधन हो गया। वह लंबे समय से उम्र से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं।

Mohanlal mother death: मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मोहनलाल की मां शांताकुमारी का मंगलवार को कोच्चि में निधन हो गया। उनकी 90 की उम्र थी। उन्होंने कोच्चि में अपने घर पर आखिरी सांस ली।

परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक, शांताकुमारी लंबे समय से उम्र से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज करा रही थीं। बताया जा रहा है कि शांताकुमारी का उम्र संबंधी बीमारियों के कारण स्वास्थ्य धीरे-धीरे बिगड़ता गया और उनकी लगातार मेडिकल देखभाल की जा रही थी। कठिन समय में उनका परिवार हमेशा मौजूद रहा।

शांताकुमारी अपने बेटे मोहनलाल के साथ उनके निवास पर रहती थीं। अभिनेता के व्यस्त शेड्यूल के बावजूद, मोहनलाल हमेशा अपनी मां के लिए समय निकालते थे, जो उनके बीच गहरे रिश्ते को दर्शाता है। मोहनलाल के पिता, विश्‍वनाथन नायर, का निधन 2005 में हुआ था, जबकि उनके बड़े भाई प्यारिलाल का 2000 में निधन हो गया था।

2025 में मोहनलाल ने दादासाहेब फाल्के अवार्ड मिलने पर अपनी खुशी जताते हुए कहा था कि पुरस्कार की जानकारी मिलने के बाद सबसे पहले उन्होंने अपनी मां से यह साझा किया। मदर्स डे पर भी मोहनलाल अपनी मां के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते थे।

शांताकुमारी हमेशा एक निजी व्यक्ति रही हैं और सार्वजनिक तौर पर बहुत कम दिखाई देती थीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story