Watch: एड में महिलाओं के गहने पहनकर नाचते दिखे मोहनलाल, खूब हो रही तारीफ

एक ज्वेलरी विज्ञापन में साउथ अभिनेता मोहनलाल गहने पहने नजर आए।
X

मोहनलाल एक ज्वेलरी ब्रैंड के नए विज्ञापन में हार पहने नजर आए।

साउथ अभिनेता मोहनलाल के एक विज्ञापन की इंटरनेट पर खूब तारीफ हो रही है। इस ऐड में वह महिलाओं की ज्वेलरी पहनकर पारंपरिक संगीत पर नाचते नजर आ रहे हैं।

Mohanlal Video: दिग्गज अभिनेता मोहनलाल अपने एक नए ज्वेलरी एड को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। उन्होंने इस एड में महिलाओं के गहने पहनकर बेहद शानदार अंदाज में डांस भी किया। उनका फेमिनाइन साइड देखकर दर्शक भी हैरान रह गए। उनके इस वीडियो की खूब तारीफ हो रही है और सोशल मीडिया पर लोग उनके अदांज की सराहना कर रहे हैं।

यह विज्ञापन हाल ही में विंसमेरा ज्वेल्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किया है। ये एड खासतौर से फेमिनाइन एनर्जी को दर्शाने के लिए बनाया गया है।

देखें विज्ञापन की झलक
विज्ञापन की शुरुआत में मोहनलाल एक ज्वेलरी सेट को निहारते हैं और मौका मिलते ही उसे लेकर चुपचाप अपनी वैनिटी वैन में चले जाते हैं। टीम जब गहनों को ढूंढती है, तो उन्हें वैन में मोहनलाल दिखाई देते हैं जो नेकलेस, ब्रेसलेट और रिंग पहने हुए हैं। उन्होंने इन्हें अपनी शर्ट और पैंट के साथ खूबसूरती से कैरी किया है और म्यूजिक पर मुद्राएं करते हुए डांस करते नजर आते हैं। डायरेक्टर जब वैन में अचानक पहुंचता है तो मोहनलाल हसते हुए उसे देखते हैं।

इंटरनेट पर लोगों की तारीफ
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर जबरदस्त तारीफ हो रही है। एक फैन ने कमेंट किया, "वह व्यक्ति जिसने मास एनर्जी और मस्कुलन भूमिकाएं निभाईं, पुरुषत्व को परिभाषित किया, उन्होंने कितनी खूबी से कुछ ही सेकंड में स्त्रीत्व का प्रदर्शन किया। वाकई वो अभिनय के उस्ताद हैं।"

मोहनलाल के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
मोहनलाल हाल ही में फिल्म 'थुडारम' में नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने कन्नप्पा में एक कैमियो भी किया था। आने वाले महीनों में वह क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘दृश्यम 3’ में दिखेंगे, जो अक्टूबर 2025 में रिलीज होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story