San Rachel: 26 साल की मॉडल सैन रेचल ने की आत्महत्या, नींद की गोलियां खाकर दी जान

मॉडल सैन रेचल का पुदुचेरी में की आत्महत्या
X

26 साल की मॉडल सैन रेचल ने पुदुचेरी में की आत्महत्या

चर्चित मॉडल सैन रेचल का पुदुचेरी में 26 वर्ष की उम्र में संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है।

San Rachel dies by suicide: भारत के ब्यूटी पेजेंट्स में हिस्सा ले चुकीं मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर सैन रेचल का रविवार को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उन्होंने आत्महत्या की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने नींद की गोलियों का ओवरडोज लिया था। वह महज 26 साल की थीं।

सुसाइड नोट भी मिला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 5 जुलाई को सैन ने कथित रूप से नींद की गोलियों का ओवरडोज़ ले लिया था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें पहले इंदिरा गांधी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बाद में पुदुचेरी के जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) में भर्ती कराया गया जहां उनका निधन हो गया। पोस्टमार्टम के लिए उनकी बॉडी भेजी गई है।

सैन रेचल की मौत के बाद उनके पिता के घर से एक कथित सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि "मेरी मौत के लिए किसी को ज़िम्मेदार न ठहराया जाए।" प्रशासन ने मामले की जांच के लिए तहसीलदार स्तर की जांच के आदेश दिए हैं।

रंगभेद के खिलाफ उठाई आवाज
पुदुचेरी में जन्मी और पली-बढ़ी सैन रेचेल ने कम उम्र में ही अपनी मां को खो दिया था। उनके पिता डी गांधी (57) ने उन्हें पाला और मॉडलिंग में कदम रखने के लिए प्रेरित किया। शुरुआती दौर में उन्हें त्वचा के रंग को लेकर भेद-भाव का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। रंगभेद झेलने के बाद उन्होंने इसके खिलाफ आंदोलन भी शुरू किया।

कौन है सैन रेचल?
इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक, सैन रेचल एक इंटरनेशनल मॉडल और पेजेंट कोच हैं और उनका पूरा नाम सैन रेचल गांधी है। उन्होंने ‘Rose Noire Fashion Grooming’ नाम के प्लेटफॉर्म की स्थापना की, जहं वे यंग मॉडल्स को ट्रेनिंग देती थीं और सेल्फ कॉन्फिडेंस व रंगभेद के खिलाफ जागरूकता फैलाती थीं। उनके इंस्टाग्राम पर 1 लाख 80 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं।

सैन ने कई प्रतिष्ठित खिताब जीते, जिनमें- मिस डार्क क्वीन तमिलनाडु (2019), मिस बेस्ट एटिट्यूड (2019), मिस पुदुचेरी (2020/2021) शामिल हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story