Mastiii 4 teaser out: मस्ती के धमाके के साथ लौटे रितेश, विवेक और आफताब, देखिए मजेदार झलक

रितेश, विवेक और आफताब शिवदसानी स्टारर मस्ती 4 का टीजर रिलीज
X

'मस्ती 4' का टीजर जारी

रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदसानी एक बार फिर ‘मस्ती 4’ के साथ पर्दे पर बवाल मचाने आ रहे हैं। इसका मजेदार टीजर रिलीज हो गया है।

Mastiii 4 teaser out: कॉमेडी फिल्मों के शौकीन दर्शकों के लिए खुशखबरी है! रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदसानी की तिगड़ी एक बार फिर स्क्रीन पर लौट आई है। मशहूर कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'मस्ती' की चौथी फिल्म 'मस्ती 4' का टीजर रिलीज हो गया है, जो ढेर सारा धमाल लेकर आई है। फिल्म में होगी हंसी, शरारत और धमाल से भरपूर कॉमेडी।

टीजर की झलक

टीजर की शुरुआत तीनों दोस्तों- विवेक, रितेश और आफताब के एक नए प्लान से होती है, जो हमेशा की तरह इस बार भी गड़बड़ा जाता है। मस्ती-मज़ाक के बीच एक बार फिर उनकी ज़िंदगी उलझ जाती है एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के झमेलों में।

टीज़र में तीन नई फीमेल कैरेक्टर्स की झलक भी दिखाई गई है, जो इस बार कहानी में बड़ा उलटफेर लाने वाली हैं। इसके अलावा बिग बॉस 19 में नजर आ चुकीं नतालिया भी इस फिल्म के टीजर में देखी गई हैं।

रितेश देशमुख ने फिल्म का टीजर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- “पहले की थी मस्ती, फिर हुई ग्रैंड मस्ती, फिर ग्रेट ग्रैंड मस्ती... अब होगी मस्ती 4! तैयार हो जाइए 4 गुना हंसी, 4 गुना फन और 4 गुना ज़्यादा मस्ती के लिए।”

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

मस्ती 4 का निर्देशन मिलाप मिलन जावेरी ने किया है जो पहले मस्तीजादे, सत्यमेव जयते जैसी फिल्में बना चुके हैं। वहीं मस्ती 4 इस साल 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

इससे पहले 'मस्ती' फिल्म की शुरुआत 2004 में हुई थी जिसमें विवेक ओबरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदसानी लीड रोल में थे। इसके बाद 2013 में आई 'ग्रैंड मस्ती' जो फिल्म का सीक्वल थी। 2016 में इसकी तीसरी किस्त 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' रिलीज हुई जिसके बाद अब इन्ही तीन स्टार्स के साथ इसकी चौथी फिल्म 'मस्ती 4' आ रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story