Mardaani 3 trailer: बच्चियों को बचाने के मिशन पर निकलीं रानी मुखर्जी, 'अम्मा' से भिड़ेंगी शिवानी शिवाजी रॉय

मर्दानी 3 का ट्रेलर रिलीज़
X

'मर्दानी 3' का ट्रेलर रिलीज़

रानी मुखर्जी की दमदार पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में लौट रही हैं। मर्दानी 3 का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसमें रानी मुखर्जी का सामना इस बार एक खौफनाक महिला विलेन अम्मा से होगा।

Mardaani 3 trailer: रानी मुखर्जी एक बार फिर दमदार पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में बड़े पर्दे पर लौटने के लिए तैयार हैं। मर्दानी (2014) और मर्दानी 2 (2019) की सफलता के बाद अब मर्दानी 3 का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है, जो बेहद दमदार संदेश के साथ उतरा है।

ट्रेलर की झलक

ट्रेलर में दिखाया गया है कि शिवानी शिवाजी रॉय एक बार फिर उन लड़कियों को बचाने के मिशन पर हैं, जो रहस्यमयी तरीके से गायब हो जाती हैं। फिल्म की कहानी भीख माफिया की पृष्ठभूमि पर आधारित है, लेकिन इसके पीछे एक और गहरी और डरावनी साजिश भी छिपी हुई है। हमेशा की तरह शिवानी बिना डरे सिस्टम और अपराधियों से टकराती नजर आती हैं।

इस बार मर्दानी 3 की सबसे बड़ी खासियत है इसका विलेन। जहां पहले दोनों भागों में रानी मुखर्जी का सामना मेल खलनायकों से था, वहीं इस बार उनकी टक्कर एक खतरनाक महिला अपराधी अम्मा से है, जिसका किरदार अभिनेत्री मल्लिका प्रसाद निभा रही हैं। शिवानी और अम्मा के बीच होने वाला टकराव फिल्म का सबसे बड़ा हाईलाइट माना जा रहा है।

अगर मर्दानी, मर्दानी 2 और मर्दानी 3 के ट्रेलर्स की तुलना की जाए, तो पहले दोनों फिल्मों के ट्रेलर ज्यादा प्रभावशाली लगते हैं। मर्दानी 3 का ट्रेलर मजबूत जरूर है, लेकिन उसमें वह चौंकाने वाला ‘वॉव फैक्टर’ थोड़ा कम महसूस होता है। इसके बावजूद फ्रैंचाइज़ी की मजबूत साख को देखते हुए दर्शकों की उम्मीदें इस फिल्म से काफी ऊंची हैं।

रिलीज डेट

मर्दानी फ्रैंचाइज़ी की पहली फिल्म का निर्देशन दिवंगत प्रदीप सरकार ने किया था, जबकि मर्दानी 2 को गोपी पुथरन ने निर्देशित किया था। वहीं, मर्दानी 3 की कमान इस बार अभिराज मिनावाला ने संभाली है, जो इससे पहले लवयात्री का निर्देशन कर चुके हैं और टाइगर 3, वॉर 2 जैसी बड़ी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम कर चुके हैं।

पहले यह फिल्म 27 फरवरी 2026 को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज़ डेट आगे बढ़ाकर 30 जनवरी 2026 कर दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story