Mardaani 3 BO day 1: 'बॉर्डर 2' के सामने धीमी रही रानी मुखर्जी की फिल्म, ओपनिंग डे पर किया इतना कलेक्शन

मर्दानी 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
Mardaani 3 box office collection day 1: रानी मुखर्जी अपनी फ्रेंचाइज़ी की तीसरी किस्त 'मर्दानी 3' के साथ बड़े पर्दे पर लौटी हैं। फिल्म में एक बार फिर वह निडर और सख्त पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में नजर आ रही हैं। हालांकि फिल्म की ओपनिंग सुस्त रही। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धीमी ओपनिंग की है, हालांकि यह 2019 में आई मर्दानी 2 के पहले दिन के कलेक्शन को पार नहीं कर सकी।
पहले दिन का कलेक्शन
- बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, मर्दानी 3 ने भारत में रिलीज़ के पहले दिन लगभग ₹4 करोड़ नेट की कमाई की है।
- फिल्म देशभर में करीब 2,299 शोज़ के साथ रिलीज़ हुई है। पहले दिन औसत ऑक्यूपेंसी 13.6 प्रतिशत दर्ज की गई
- तुलना करें तो मर्दानी 2 ने अपने ओपनिंग डे पर ₹4 करोड़ का कलेक्शन किया था, जो इस नई फिल्म से थोड़ा ज्यादा था।
#Mardaani3 India Net Collection
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) January 31, 2026
Day 1: 4 Cr
Total: 4 Cr
India Gross: 4.75 Cr
Details: https://t.co/sKuhIcqppu
फिल्म का रिव्यू
मर्दानी 3 भले ही फ्रेंचाइज़ी को नए सिरे से परिभाषित न करे, लेकिन यह याद दिलाती है कि यह सीरीज़ क्यों अहम है। फिल्म की सबसे बड़ी ताकत रानी मुखर्जी की दमदार मौजूदगी है, जो हर सीन में असर छोड़ती है। फिल्म महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध जैसे संवेदनशील मुद्दों को सनसनी की बजाय एक गंभीर सामाजिक सच्चाई के तौर पर पेश करती है। हालांकि कहानी में कुछ मोड़ों पर चौंकाने वाला प्रभाव कम पड़ता है, फिर भी यह फिल्म एक निरंतर संघर्ष का बयान बनकर सामने आती है।
फिल्म के बारे में
मर्दानी 3 को आयुष गुप्ता ने लिखा है और इसका निर्देशन अभिराज मीनावाला ने किया है। फिल्म का निर्माण आदित्य चोपड़ा ने यश राज फिल्म्स के बैनर तले किया है। यह फिल्म रानी मुखर्जी के भारतीय सिनेमा में 30 साल पूरे होने के मौके पर रिलीज़ हुई है, जिससे इसका महत्व और बढ़ जाता है।
यह मर्दानी 2 की अगली कड़ी और इस सीरीज़ की तीसरी फिल्म है। रानी मुखर्जी के साथ इसमें जानकी बोडीवाला और मल्लिका प्रसाद अहम भूमिकाओं में नजर आती हैं। कहानी शिवानी शिवाजी रॉय की जांच पर आधारित है, जिसमें वह पिछले तीन महीनों में लापता हुई 93 लड़कियों के मामले को सुलझाने की कोशिश करती हैं।
