Manushi Chillar: विंटेज ज्वेलरी और रेड लिप्स में नजर आईं मानुषी, देखिए रॉयल लुक की खास झलक

विंटेज ज्वेलरी और रेड लिप्स में नजर आईं  मानुषी, देखिए रॉयल लुक की खास झलक
X
पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने अपने रॉयल लुक से किया सबको हैरान, खूबसूरत साड़ी और विंटेज ज्वेलरी में काफी सुंदर नजर आईं।

जब ब्यूटी और ग्रेस एक साथ किसी एक शख्स में समा जाएं, तो वो पल देखने लायक होता है। और ऐसा ही कुछ देखने को मिला मानुषी छिल्लर के फोटोज में, पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी ना सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं, बल्कि फैशन और एलिगेंस का उनका अंदाज भी हर किसी को आकर्षित करता है। इस बार उन्होंने एक ऐसे लुक में सबको चौंका दिया है, जिसमें वो किसी रॉयल क्वीन से कम नहीं लग रही हैं।

आइवरी शीर साड़ी में रॉयल लुक

इस लेटेस्ट फोटोशूट में मानुषी ने एक बेहद खूबसूरत और बारीकी से कढ़ाई की हुई शीर आइवरी साड़ी पहनी है। यह साड़ी एक तरफ पारंपरिक खूबसूरती को बयां करती है, तो दूसरी तरफ आधुनिकता का तड़का भी देती है। उनका ब्लाउज सफेद फूलों की कढ़ाई और मोतियों से सजा हुआ है, जो पूरे लुक को रोमांटिक और क्लासिक टच देता है। साड़ी का ट्रांसपेरेंट फैब्रिक उनके टोंड कमर की एक झलक देता है, जिससे यह लुक ट्रेडिशनल और ग्लैमरस का बेहतरीन मेल बन जाता है।

ज्वेलरी में दिखा विंटेज टच

मानुषी के इस लुक को और खास बनाता है उनका पर्ल चोकर नेकपीस, जिसमें हरा एमराल्ड स्टोन लगा हुआ है। यह ज्वेलरी पीस पूरे स्टाइल में एक विंटेज और रॉयल फील जोड़ता है। यह न सिर्फ उनके लुक को एलिवेट करता है, बल्कि उनके चेहरे की मासूमियत और आत्मविश्वास को भी खूबसूरती से उभारता है।

खूबसूरत मेकअप लुक

इस रॉयल अवतार में मानुषी ने अपने मेकअप को भी काफी खूबसूरत रखा है। उनका लुक बोल्ड रेड लिप्स से शुरू होता है, जो पूरे आउटफिट में जान डाल देता है। चेहरे पर हल्का ग्लो उन्हें और भी आकर्षक बना रहा है। उनका आई मेकअप सॉफ्ट रखा गया है, ताकि ध्यान सीधे होंठों पर सबकी नजर जा सके।

हेयरस्टाइल और एक्सेसरीज से बढ़ा आकर्षण

मानुषी ने अपने बालों को सॉफ्ट वेव्स में स्टाइल किया है, जो एक कंधे पर झूलते हुए बेहद सुंदर लग रहे थे। उनका हेयरस्टाइल एक सादगीपूर्ण झलक दिखा रहा था। मानुषी छिल्लर का यह रॉयल फोटोशूट न सिर्फ फैशन प्रेमियों के लिए इंस्पिरेशन है, बल्कि यह बताता है कि किस तरह पारंपरिक भारतीय पहनावे को आधुनिकता और ग्लैमर के साथ मैच किया जा सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story