मनोज बाजपेयी का खुलासा: शाहरुख-सलमान जैसा स्टारडम मेरे लिए बोझ; फैंस की भीड़ से होती है घुटन

शाहरुख-सलमान जैसा स्टारडम मेरे लिए बोझ - मनोज बाजपेयी
Manoj Bajpayee: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी अपनी बेहतरीन एक्टिंग और अलग तरह के किरदारों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने स्टारडम और फैंस की भीड़ को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
मनोज का कहना है कि शाहरुख खान और सलमान खान जैसे सितारों को स्टारडम की आदत है, लेकिन उनके लिए यह बोझ जैसा है। उन्होंने साफ कहा कि जब वे फैंस की भीड़ से घिरे होते हैं तो उन्हें घुटन महसूस होती है।
दरअसल मनोज बाजपेयी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने हमेशा अपने काम पर फोकस किया है, न कि स्टारडम पर। उन्होंने कहा, “मैं कभी ऐसी स्थिति में नहीं पहुंचा जहां लोग मेरा पीछा करें या मुझे देखकर रोने लगें। शाहरुख, सलमान, आमिर और अजय देवगन जैसे सितारे कम उम्र में स्टारडम पा चुके थे, इसलिए उनके लिए यह सामान्य है। लेकिन मेरे लिए यह सब बोझ जैसा लगता है।”
उन्होंने आगे कहा कि उन्हें असल में दर्शकों के प्यार की आदत ही नहीं रही। जब अचानक बहुत सारे लोग आपके आस-पास आ जाते हैं, तो मुझे यह घुटन भरा लगता है। यह मेरी प्राइवेसी में दखल जैसा महसूस होता है।
'जुगनुमा' को लेकर चर्चा में हैं एक्टर
आपको बता दें कि मनोज बाजपेयी राम रेड्डी की फिल्म 'जुगनुमा (The Fable)' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। 80 के दशक के उत्तरार्ध पर आधारित यह फिल्म भारतीय हिमालय में बसे एक बागान की रहस्यमयी कहानी पर आधारित है।
यह फिल्म 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसमें तिलोत्तमा शोम, दीपक डोबरियाल, और प्रियंका बोस जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
– काजल सोम
