Manoj Bajpayee: बिहार चुनाव से पहले फेक वीडियो पर भड़के मनोज बाजपेयी, बोले – 'मेरा किसी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं'

बिहार चुनाव 2025 से पहले वायरल फेक वीडियो पर अभिनेता मनोज बाजपेयी ने तोड़ी चुप्पी।
Manoj Bajpayee: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी बिहार चुनाव 2025 से पहले वायरल हुए एक फेक वीडियो को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से फैल रहा था, जिसमें ऐसा दिखाया गया कि मनोज किसी राजनीतिक पार्टी का समर्थन कर रहे हैं।
एक्टर ने इस वीडियो पर कड़ा रिएक्शन देते हुए कहा कि उनका किसी भी पार्टी से कोई रिश्ता नहीं है। उन्होंने अपने X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, “मैं सबके सामने यह बताना चाहता हूं कि मेरा किसी भी पॉलिटिकल पार्टी से कोई जुड़ाव नहीं है। जो वीडियो शेयर किया जा रहा है, वह प्राइम वीडियो के लिए किए गए एक ऐड का फेक, पैच-अप एडिट है। कृपया ऐसा गलत कंटेंट फैलाना बंद करें।”
I would like to publicly state that I have no association or allegiance with any political party. The video being circulated is a fake, patched-up edit of an ad I did for @PrimeVideoIN. I sincerely appeal to everyone sharing it to stop spreading such distorted content and urge… https://t.co/teeCJLhgvI
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) October 16, 2025
मनोज के बयान के बाद सोशल मीडिया पर कई फैंस ने उनका समर्थन किया। कुछ ने कहा कि “आज के डिजिटल ज़माने में डीपफेक वीडियो पब्लिक फिगर्स के लिए बड़ा खतरा हैं।” कई लोगों ने सुझाव दिया कि अभिनेता को ऐसे वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।
फेक वीडियो और डीपफेक का बढ़ता खतरा
AI तकनीक और डीपफेक टूल्स के ज़रिए अब किसी भी पब्लिक फिगर की आवाज़ और चेहरा बदलकर वीडियो बनाना आसान हो गया है। इससे लोगों की पहचान, इमेज और विश्वसनीयता पर असर पड़ता है।
हाल ही में कई सितारों—जैसे ऋतिक रोशन, करण जौहर, सुनील शेट्टी, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, और अक्षय कुमार—ने भी डीपफेक वीडियो और गलत एडिटिंग के खिलाफ कानूनी कदम उठाए हैं।
मनोज बाजपेयी का वर्कफ्रंट
काम की बात करें तो मनोज बाजपेयी हाल ही में राम रेड्डी के निर्देशन में बनी फिल्म 'जुगनुमा' में दिखाई दिए थे। इस फिल्म में तिलोत्तमा शोम, दीपक डोबरियाल, और प्रियंका बोस जैसे कलाकार भी नज़र आए थे।
इसके अलावा, मनोज जल्द ही राज एंड डीके की सुपरहिट वेब सीरीज़ 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीज़न में लौटने वाले हैं। यह सीज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगा, और फैंस बेसब्री से इसका इंतज़ार कर रहे हैं।
– काजल सोम
