Mannara Chopra: गुलाबी लहंगे में मन्नारा चोपड़ा, गरबा नाइट पर रिक्रिएट कर सकती हैं आप

एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा का पिंक लहंगा
X

एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा का ट्रेडिशनल लुक (Image: varindertchawla)

Mannara Chopra: मन्नारा चोपड़ा एक गाने के प्रमोशन के लिए गुलाबी लहंगे में नजर आईं और खूबसूरत लुक से फैंस का दिल जीत लिया. वहीं गरबा नाइट के लिए ऑप्शन दे दिया।

Mannara Chopra: बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में सेलेब्स का लुक हमेशा सुर्खियां बटोरता है। कभी उनका रेड कार्पेट अवतार चर्चा में आ जाता है तो कभी प्रमोशनल इवेंट्स पर उनकी झलक लोगों का दिल जीत लेती है। हाल ही में मन्नारा चोपड़ा अपने नए गाने ‘जुल्मी सवांरिया’ के प्रमोशनल शूट के दौरान स्पॉट की गईं। इस मौके पर वे बेहद खूबसूरत दिखीं।

लहंगा-चोली में दिखीं मन्नारा

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में मन्नारा को गुलाबी रंग के भारी लहंगा-चोली में देखा गया। लहंगे पर आकर्षक प्रिंट्स बने हुए थे, जो इसे और भी सुंदर बना रहे थे। उन्होंने इसे मैचिंग दुपट्टे और मिरर-वर्क वाली स्लीवलेस चोली के साथ पहना था।

मन्नारा का मेकअप कैसा था

मन्नारा ने अपने इस ट्रेडिशनल लुक को खास बनाने के लिए खास मेकअप चुना। उनका glam makeup look में पिंक लिप्स, शाइनी आईशैडो और हाईलाइटेड चेहरा नजर आ रहा था। वहीं हेयरस्टाइल में उन्होंने ओपन हेयर के साथ एक ब्रेडिंग स्टाइल लुक अपनाया, जिसने उनके पूरे लुक को और आकर्षक बना दिया।

भारी लहंगे से हुईं परेशान

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मन्नारा अपने दोस्त का हाथ पकड़कर स्टेज की तरफ बढ़ रही थीं। वजह थी उनका भारी लहंगा, जिसे संभालना उनके लिए आसान नहीं था। चलते समय वे कई बार अपनी ड्रेस ठीक कर रही थीं।

फैंस ने क्या कहा

मन्नारा का यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया। फैंस ने उनके लुक की जमकर तारीफ की और कहा कि भारी लहंगा संभालने में मुश्किल के बावजूद उन्होंने आत्मविश्वास नहीं खोया। कई यूज़र्स ने कमेंट किया कि उनका यह ट्रेडिशनल अवतार बेहद सुंदर लग रहा है।

मन्नारा को किस शो से मिली थी पहचान

मन्नारा चोपड़ा को असली पहचान ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) से मिली थी। शो में उनकी जर्नी काफी यादगार रही और उन्होंने इसे दूसरे रनरअप के रूप में पूरा किया था। तभी से उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है।

मन्नारा चोपड़ा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि फैशन सिर्फ कपड़ों से नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और स्टाइल से पूरा होता है। भले ही भारी लहंगे ने उन्हें असहज किया हो, लेकिन उन्होंने मुस्कुराहट के साथ अपने पूरे लुक को कैरी किया। यही कारण है कि फैंस न केवल उनके लुक, बल्कि उनकी पर्सनालिटी के भी दीवाने हो गए।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story