मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी: बॉबी देओल-प्रीति ज़िंटा का सालों बाद री-यूनियन, रेखा, माधुरी, करीना समेत सितारों ने बिखेरा जलवा

मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में चमका सितारों का मेला
Mumbai: हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने रविवार रात अपने मुंबई स्थित घर पर दिवाली की ग्रैंड पार्टी रखी, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। इस स्टार-स्टडेड इवेंट में जहां एक ओर ग्लैमर और स्टाइल का तड़का देखने को मिला, वहीं दूसरी ओर बॉबी देओल और प्रीति ज़िंटा की खास मुलाकात ने सभी का ध्यान खींचा।
बॉबी देओल और प्रीति जिंटा की मुलाकात
1998 की सुपरहिट फिल्म 'सोल्जर' में एक साथ नजर आए बॉबी और प्रीति सालों बाद इस पार्टी में आमने-सामने आए। कैमरों ने जब दोनों को एक-दूसरे से गर्मजोशी से मिलते हुए कैद किया, तो सोशल मीडिया पर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
'सोल्जर', जो अब भी दर्शकों के बीच एक कल्ट क्लासिक मानी जाती है, ने दोनों सितारों के करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया था। फैंस अब सोशल मीडिया पर सोल्जर 2 की मांग करने लगे हैं, और इस आइकोनिक जोड़ी को एक बार फिर पर्दे पर देखने की उम्मीद जता रहे हैं।
पार्टी में दिखे ये सितारे भी
इस ग्रैंड दिवाली सेलिब्रेशन में बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा भी अपनी खास अंदाज़ में नजर आईं।
गौरी खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ पहुंचीं, वहीं काजोल भी अपनी बेटी न्यासा देवगन के साथ इस मौके पर नजर आईं।
वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया हाथों में हाथ डाले पहुंचे, और दोनों ने एक साथ रैड कार्पेट पर सभी का ध्यान खींचा किया।
करीना कपूर खान इस मौके पर शाही लुक में नजर आईं, वहीं करण जौहर, टाइगर श्रॉफ, हेमा मालिनी और रितेश देशमुख अपनी पत्नी जेनेलिया के साथ पहुंचे।
इसके अलावा सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल, आयुष शर्मा और अर्पिता खान शर्मा, मलाइका अरोड़ा, शिल्पा शेट्टी, अनन्या पांडे, सारा अली खान, खुशी कपूर, शनाया कपूर, अर्जुन कपूर, ईशान खट्टर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अदिति राव हैदरी और आदित्य रॉय कपूर भी इस जश्न का हिस्सा बने।
