दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में आए मणिरत्नम: 8 घंटे काम की शिफ्ट को बताया सही; वांगा ने एक्ट्रेस को 'स्पिरिट' से निकाला था

'स्पिरिट' फिल्म से दीपिका पादुकोण को निकाले जाने की खबरे हैं।
Deepika Padukone: हाल ही में आगामी फिल्म 'स्पिरिट' से दीपिका पादुकोण के बाहर निकाले जाने की खबरें खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका ने शूटिंग के दौरान सिर्फ 8 घंटे प्रतिदिन काम करने की शर्त रखी थी, जिसे पूरा नहीं किया गया और उन्होंने फिल्म से खुद को अलग कर लिया। वहीं कई रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि संदीप रेड्डी वांगा ने एक्ट्रेस को फिल्म से निकाला है। अब इस मुद्दे पर मशहूर निर्देशक मणिरत्नम ने भी अपनी राय रखी है और दीपिका का समर्थन किया है।
मणिरत्नम ने क्या कहा?
अपनी आगामी फिल्म 'ठग लाइफ' के प्रमोशन के दौरान एक मीडिया से बातचीत में मणिरत्नम ने कहा, "मुझे लगता है कि यह एक वाजिब मांग है। यह अच्छी बात है कि दीपिका उस पोजिशन में हैं जहां वह ऐसी बात कह सकती हैं। एक फिल्ममेकर के रूप में आपको इस मांग का सम्मान करना चाहिए और इसे ध्यान में रखकर ही कास्टिंग करनी चाहिए। यह मांग बिल्कुल भी अनुचित नहीं, बल्कि एक जरूरी आवश्यकता है।"
अजय देवगन ने भी किया समर्थन
इस मुद्दे पर पहले अभिनेता अजय देवगन भी दीपिका के पक्ष में बोले थे। उन्होंने कहा था, "ईमानदार फिल्ममेकर्स को इससे कोई दिक्कत नहीं होगी। आजकल तो लगभग सभी 8-9 घंटे की शिफ्ट में काम कर रहे हैं। दीपिका एक मां हैं और ऐसे में 8 घंटे काम करना एक व्यावहारिक निर्णय है।"
ये है विवाMani Ratnamद की जड़
कुछ दिनों पहले यह खबर आई थी कि दीपिका फिल्म 'स्पिरिट' से बाहर हो गई हैं क्योंकि उनकी शर्तें निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा पूरी नहीं कर पाए। इसके बाद आधिकारिक रूप से घोषणा की गई कि अब फिल्म में तृप्ति डिमरी प्रभास के अपोजिट नजर आएंगी। तृप्ति इससे पहले संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' में नजर आई थीं।
वहीं, निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने X (पूर्व में ट्विटर) पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "जब मैं किसी कलाकार को कहानी सुनाता हूं, तो उसमें 100% भरोसा रखता हूं। लेकिन जब आप इसे बाहर लीक करते हैं तो आप उस अनकहे कॉन्ट्रैक्ट को तोड़ते हैं.. या किसी यंग एक्ट्रेस को नीचा दिखाते हैं और मेरी कहानी को खराब कहते हैं, क्या यही आपका नारीवाद है?"
फिल्म 'स्पिरिट' के बारे में
फिल्म 'स्पिरिट' की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। इसका निर्माण T-Series और भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा किया जा रहा है।
