Video: सलमान खान के जबरदस्ती करीब आ रहा था शख्स, सिक्योरिटी ने पकड़कर धकेला, चौकन्ना हुए एक्टर

'सितारे जमीन पर' की स्क्रीनिंग में शामिल हुए सलमान खान
Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ गई है। गुरुवार को मुंबई में आमिर खान की नई फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान सलमान खान से मिलने एक अनजान शख्स जबरन नजदीक आ रहा था लेकिन इससे पहले ही सिक्योरिटी ने उन्हें दबोच लिया।
सलमान इस इवेंट में भारी सुरक्षा के साथ पहुंचे थे। उन्होंने रेड कार्पेट पर आमिर खान के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और पैपराजी से हंसी-मजाक भी किया। हालांकि, एक वीडियो जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, उसमें यह दिख रहा है कि जब सलमान कार्यक्रम स्थल से बाहर निकल रहे थे, तभी एक शख्स उनकी ओर तेजी से बढ़ा।
मवीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही वह व्यक्ति सलमान के करीब पहुंचने की कोशिश करता है, उनके बॉडीगार्ड्स तुरंत हरकत में आ जाते हैं और उस शख्स को वहां से हटा देते हैं। वहीं, सलमान ने शांति बनाए रखने की कोशिश की और बिना घबराए उस तरफ से नजर फेर ली।
सलमान खान को मिल चुकी हैं धमकियां
अभिनेता सलमान खान को पिछले कुछ सालों में कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। 2018 में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जोधपुर कोर्ट में पेशी के दौरान सलमान को धमकी दी थी। तब से लेकर अब तक उनके खिलाफ कई साजिशें सामने आ चुकी हैं।
अप्रैल 2024 में बिश्नोई गैंग से जुड़े दो शूटरों ने उनके बांद्रा स्थित घर के बाहर फायरिंग की थी। इसके बाद उनकी सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया, जिसमें बुलेटप्रूफ ग्लास और सीसीटीवी कैमरों की तैनाती भी शामिल है। इसके कुछ समय बाद नवी मुंबई पुलिस ने एक और साजिश का खुलासा किया, जिसमें सलमान के पनवेल फार्महाउस की यात्रा के दौरान उनकी हत्या की योजना बनाई गई थी।
अक्टूबर 2024 में राजनेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान की सुरक्षा और भी बढ़ा दी गई थी। बाबा सिद्दीकी सलमान के करीबी दोस्तों में माने जाते थे। इसके बाद से सलमान को लगातार धमकियां मिलती रही हैं।
