'मेरा दाऊद इब्राहिम से कोई लेना-देना नहीं': ममता कुलकर्णी ने अंडरवर्ल्ड कनेक्शन पर दिया बड़ा बयान

ममता कुलकर्णी ने पहली बार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से कनेक्शन पर सफाई दी।
Mamta Kulkarni Video: 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री ममता कुलकर्णी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह उनका हालिया बयान जो उन्होंने दाऊद इब्राहिम और विक्की गोस्वामी को लेकर दिया है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आयोजित एक आध्यात्मिक कार्यक्रम के दौरान ममता ने अंडरवर्ल्ड से अपने पुराने संबंधों पर खुलकर बात की, जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि उनका दाउद इब्राहिम से कोई लेना-देना नहीं है।
ममता कुलकर्णी ने दी सफाई
ममता कुलकर्णी ने दाऊद इब्राहिम से जुड़ी अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए अपना एक वीडियो जारी किया जिसमें वह कहती नजर आईं, “मेरा दाऊद से कोई लेना-देना नहीं’- मेरा बयान विक्की गोस्वामी के बारे में था, न कि दाऊद के बारे में।”
उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने अपने जीवन में दाऊद इब्राहिम को कभी देखा तक नहीं।
अंडरवर्ल्ड से जुड़ा ममता का नाम
उनके बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें दाऊद का बचाव करने का आरोप लगाया। कई यूज़र्स ने कहा कि ममता ने एक ऐसे अपराधी को लेकर ‘सहानुभूति’ जताई है जो 1993 मुंबई ब्लास्ट का मुख्य आरोपी है। इस आलोचना के बीच ममता ने अपना रुख साफ करने के लिए एक नया वीडियो जारी किया।
#BigBreaking @Mamta Kulkarni, who wears the cloak of religion and feigns spirituality, has not lost her love for her lovers... Look at Mamta's love for @Dawood, whom the entire world has branded a terrorist.@Underworld #Mumbai #Actress #Mamtakulkarni #Sanatan #Hindu #Terrorist pic.twitter.com/Zx2rISJmSB
— Mukund Shahi (@Mukundshahi73) October 30, 2025
ममता कुलकर्णी लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री से दूर रह रही हैं और अब आध्यात्मिक जीवन में पूरी तरह लीन हैं। उन्हें अब ‘महा मण्डलेश्वर यमाई ममता नंद गिरी’ के नाम से जाना जाता है।
कभी करण अर्जुन, बाज़ी और सबसे बड़ा खिलाड़ी जैसी सुपरहिट फिल्मों की स्टार रह चुकीं ममता ने 2000 के दशक की शुरुआत में बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था। उनका नाम पहले विक्की गोस्वामी के साथ जोड़ा गया था, जो बाद में ड्रग तस्करी के मामले में गिरफ्तार हुआ था।
