कैटरीना कैफ बनीं Maldives की ग्लोबल ब्रैंड एम्बेसडर: बॉयकॉट के बीच ये कदम लुभा सकता है टूरिज्म

maldives appoints katrina kaif global tourism ambassador amid india ties reset
X

कैटरीना कैफ को मालदीव की ग्लोबल ब्रैंड एम्बेसडर नियुक्त किया गया

भारत के साथ संबंधों में सुधार के बीच मालदीव ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को ग्लोबल टूरिज्म का एम्बेसडर नियुक्त किया है। इससे दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार होंगे।

Katrina Kaif: टूरिज्म की बात आती है तो देशभर में कई ऐसी खूबसूरत जगह हैं जो वेकेशन और हॉलीडेज के लिए चुनी जाती हैं। इन्ही में से एक है मालदीव जो अपनी खूबसूरत कोरल लाइफ और समुद्री तटों के लिए प्रसिद्ध है। अब मालदीव ने बॉलीवुड सुपरस्टार कैटरीना कैफ को अपना ग्लोबल टूरिज्म एम्बेसडर नियुक्त किया है। ये फैसला भारत के साथ मालदीव्स के रिश्तों में उथल-पुथल मचने के बाद आया है।

बताते चलें कैटरीना को मालदीव का टूरिज्म एम्बेसडर बनाने का कदम देश की पर्यटन छवि को वैश्विक स्तर पर और खासकर भारत में मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया गया है। यह घोषणा मंगलवार को मालदीव्स मार्केटिंग एंड पब्लिक रिलेशंस कोर्पोरेशन (MMPRC) द्वारा की गई।

कैटरीना की यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब भारत, मालदीव के लिए सबसे बड़े पर्यटक स्रोतों में से एक बना हुआ है। शांत समुद्र, लग्जरी रिसॉर्ट्स और सफेद रेत वाले समुद्र तटों के लिए प्रसिद्ध मालदीव, भारतीय यात्रियों की पसंदीदा डेस्टिनेशन रहा है। ऐसे में कैटरीना कैफ, जिनकी लोकप्रियता भारत ही नहीं, दुनिया भर में है, इस पर्यटन अभियान को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद करेंगी।

भारत-मालदीव संबंधों में नई शुरुआत
ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संभावित मालदीव यात्रा से पहले यह कदम दोनों देशों के संबंधों में नई शुरुआत का संकेत हो सकता है।

गौरतलब है कि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू जिन्हें चीन समर्थक माना जाता है, ने ‘इंडिया आउट’ कैंपेन के साथ चुनाव जीता था, जिसके बाद भारत-मालदीव संबंधों में थोड़ी दूरी आ गई थी। स्थिति तब और तनावपूर्ण हो गई जब प्रधानमंत्री मोदी ने लक्षद्वीप में छुट्टियों की तस्वीरें साझा की थीं जहां वह स्नॉर्कलिंग करते, समुद्र तट पर टहलते और नीले पानी के किनारे आराम करते नजर आए थे। इन तस्वीरों को कुछ मालदीवी नेताओं और सोशल मीडिया यूजर्स ने अपने देश के पर्यटन को नुकसान पहुंचाने का प्रयास बताया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story