उन्नी मुकुंदन पर मारपीट का आरोप: पूर्व मैनेजर ने की पुलिस में शिकायत दर्ज, जानें क्या है विवाद

पूर्व मैनेजर ने की पुलिस में शिकायत दर्ज, जानें क्या है विवाद
X
हाल ही में मलयालम एक्टर उन्नी मुकुंदन के खिलाफ कोच्चि में पुलिस शिकायत दर्ज हुई है। यह शिकायत उनके पूर्व मैनेजर ने उन्नी पर मारपीट और दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए दर्ज कराई।

Unni Mukundan: मलयालम सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता उन्नी मुकुंदन एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। अभिनेता के पूर्व मैनेजर विपिन कुमार ने उन पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना कोच्चि स्थित मुकुंदन के फ्लैट में हुई, जिसके बाद विपिन को अस्पताल में इलाज कराना पड़ा।

दरअसल, सोमवार 26 मई को अभिनेता के पूर्व मैनेजर विपिन कुमार ने कोच्चि के इन्फो पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। दर्ज शिकायत के अनुसार, उन्नी मुकुंदन ने पहले विपिन के गाली-गलौज की और फिर मारपीट की। इस दौरान विपिन ने दावा किया कि घटना से पहले उन्होंने फेसबुक पर किसी अन्य अभिनेता की तस्वीर पोस्ट की थी, जिसे लेकर मुकुंदन नाराज़ हो गए। जिसके बाद अभिनेता उनके फ्लैट पर पहुंचे और मारपीट की।

सूत्रों के मुताबिक, विपिन को गंभीर चोटें आईं और उन्होंने पहले अस्पताल में इलाज कराया, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज की गई। पुलिस ने उनका बयान दर्ज कर लिया है, हालांकि फिलहाल इस मामले में कोई औपचारिक केस दर्ज नहीं किया गया है। इन्फो पार्क पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच लंबे समय से पेशेवर तनाव चल रहा था। फिलहाल मामले की जांच चल रही है और सभी पहलुओं की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी रह चुके हैं विवादों में
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब उन्नी मुकुंदन किसी कानूनी विवाद में फंसे हैं। इससे पहले साल 2018 में एक महिला ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, हालांकि 2023 में केरल हाई कोर्ट ने यह मामला खारिज कर दिया था।

उन्नी मुकुंदन का फिल्मी करियर
उन्नी मुकुंदन ने अपने करियर में तमिल और तेलुगु फिल्मों के साथ-साथ कई सफल मलयालम फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने 2011 में तमिल फिल्म 'सीदान' से डेब्यू किया था और 'मल्लू सिंह', 'विक्रमादित्यन' जैसी फिल्मों से लोकप्रियता हासिल की। साल 2024 में आई उनकी फिल्म 'मार्को' को काफी सराहना मिली, जिसे भारत की सबसे हिंसक फिल्मों में से एक माना गया। हाल ही में वे 'गेट-सेट बेबी' में नजर आए और जल्द ही उनकी अगली फिल्म 'मिंडियम परंजुम' भी रिलीज़ होने वाली है। बता दें कि एक्टर होने के साथ-साथ उन्नी मुकुंदन प्रोड्यूसर और सिंगर भी हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story