Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा का को-ऑर्ड सेट लुक, फुरसत के पलों में भी लगीं स्टाइलिश

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का कैजुअल लुक (Image: varinder chawla)
फैशन और ग्लैमर की दुनिया में जब भी किसी का नाम लिया जाता है, तो उसमें मलाइका अरोड़ा हमेशा शामिल रहती हैं। अपनी फिटनेस, ड्रेसिंग सेंस और स्टाइलिश अंदाज की वजह से वह अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उनका एक नया लुक सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें उन्होंने को-ऑर्ड सेट पहनकर फैंस का दिल जीत लिया।
बता दें, कम मेकअप, खुले बाल और सफेद रंग के जूते उनके लुक को और भी खास बना रहे थे। एक खूबसूरत कुर्सी पर बैठी हुईं मलाइका का ये अंदाज फैंस को काफी रिलैक्स्ड और गॉर्जियस नजर आ रहा था।
मलाइका का को-ऑर्ड सेट लुक
मलाइका ने इस बार एक स्टाइलिश को-ऑर्ड सेट चुना, जिसमें उनका लुक बेहद कैज़ुअल और मॉडर्न दिखाई दे रहा था। को-ऑर्ड सेट का फैशन आजकल काफी ट्रेंड में है और मलाइका ने इसे अपने खास अंदाज में कैरी किया।
व्हाइट स्नीकर्स ने बढ़ाया स्टाइल
इस लुक में सबसे खास बात थी उनके व्हाइट स्नीकर्स। आरामदायक और ट्रेंडी फुटवियर ने उनके आउटफिट को बैलेंस करते हुए एक कूल टच दिया। फैंस ने उनके इस स्टाइल को काफी सराहा।
कम मेकअप और नेचुरल ब्यूटी
मलाइका ने इस लुक में ज्यादा मेकअप का सहारा नहीं लिया। हल्का-फुल्का मेकअप, खुले बाल और नेचुरल ग्लो उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रहा था।
फुरसत के पलों में स्टाइल
एक खूबसूरत कुर्सी पर बैठी हुईं मलाइका अरोड़ा बेहद रिलैक्स्ड लग रही थीं। यह लुक यह दर्शाता है कि स्टाइलिश दिखने के लिए हमेशा ज्यादा ओवरड्रेसिंग की जरूरत नहीं होती।
फैंस की प्रतिक्रिया
जैसे ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं, फैंस ने उनकी तारीफों की बौछार कर दी। किसी ने उन्हें "स्टाइल आइकन" कहा तो किसी ने ''ब्यूटी क्वीन'' कहा।
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का यह को-ऑर्ड सेट लुक बताता है कि, सिंपल स्टाइल में भी गॉर्जियस और फैशनेबल दिख सकता है। उनकी फिटनेस और फैशन सेंस हमेशा की तरह इस बार भी सभी को इंस्पायर कर गया।
