Malaika Arora Hot Look: डीप-नेक ड्रेस में मलाइका का बोल्ड लुक, स्टोन वर्क ने बढ़ाई खूबसूरती

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की खूबसूरत व्हाइट ड्रेस
X

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का हॉट लुक (Imge: varinder chawla) 

Malaika Arora Hot Look: एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का डीप-नेक सफेद ड्रेस लुक सोशल मीडिया पर छाया, जानें उनके ग्लैमरस स्टाइल की कुछ खास बातें.

बॉलीवुड की फिटनेस और फैशन आइकन मलाइका अरोड़ा का हर लुक फैशन प्रेमियों के लिए इंस्पिरेशन बन जाता है। हाल ही में वह एक इवेंट में बेहद खूबसूरत डीप-नेक सफेद ड्रेस में नजर आईं, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। मलाइका के इस लुक में न सिर्फ उनकी ड्रेस, बल्कि हेयरस्टाइल, मेकअप और ज्वेलरी का चुनाव भी परफेक्ट किया था।

ड्रेस का स्टाइल और खासियत

मलाइका ने इस मौके पर जो सफेद रंग की ड्रेस पहनी थी, उसमें छोटे-छोटे स्टोन का खूबसूरत वर्क किया गया था, जो लाइट पड़ते ही चमक रहा था। डीप-नेक डिजाइन इस आउटफिट को और भी बोल्ड और ग्लैमरस बना रहा था। हल्की फिटिंग के साथ यह ड्रेस उनके फिगर को कॉम्प्लिमेंट कर रही थी।

मलाइका की हेयरस्टाइल कैसी थी

बालों को उन्होंने पीछे बांधा हुआ था, लेकिन आगे से कुछ लटें छोड़ दी थीं, जो उनके चेहरे को फ्रेम कर रही थीं। यह सिंपल हेयरस्टाइल उनकी ड्रेस की डिटेल्स को हाइलाइट करने में मदद कर रहा था।

ज्वेलरी में क्या-क्या पहना था

मलाइका ने कानों में ड्रेस से मैच करते हुए इयररिंग्स पहने थे, जो स्टोन वर्क के साथ बिल्कुल सिंक कर रहे थे. उन्होंने ज्वेलरी को कम रखा, जिससे लुक एलीगेंट और बैलेंस्ड नजर आया.

मेकअप कैसा था

उनके आई मेकअप में हल्की स्मोकी इफेक्ट और मस्कारा के साथ लैशेज शामिल थीं, जो आंखों को आकर्षक बना रही थीं। न्यूड लिपस्टिक ने पूरे लुक को सॉफ्ट और क्लासी फिनिश दी। बेस मेकअप नैचुरल था, जिससे उनका स्किन ग्लो साफ झलक रहा था।

मलाइका का यह लुक उन महिलाओं के लिए बेहतरीन इंस्पिरेशन है, जो पार्टी या इवेंट के लिए कुछ एलीगेंट और ग्लैमरस पहनना चाहती हैं। सफेद रंग की ड्रेस, मिनिमल ज्वेलरी, सॉफ्ट मेकअप और सिंपल हेयरस्टाइल का कॉम्बिनेशन हमेशा टाइमलेस और क्लासी लगता है।

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि, फैशन में सादगी और ग्लैमर का सही संतुलन ही परफेक्ट लुक देता है। उनका यह डीप-नेक सफेद ड्रेस लुक आने वाले पार्टी सीजन के लिए बिल्कुल परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story