Jay-Mahhi Divorce: तलाक की खबरों के बीच माही विज ने जय भानुशाली के पोस्ट पर किया रिएक्ट, कही बड़ी बात

तलाक की खबरों के बीच माही विज ने जय भानुशाली के पोस्ट पर किया रिएक्ट, कही बड़ी बात
X

जय भानुशाली और माही विज के तलाक की अफवाहें सुर्खियों में हैं।

इस वक्त अभिनेता जय भानुशाली और माही विज के तलाक की खबरें छाई हुई हैं। इसी बीच जय ने अपनी बेटी के साथ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसपर माही का रिएक्शन सामने आया है।

Jay Bhanushali, Mahhi Vij: टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कपल जय भानुशाली और माही विज बीते कुछ समय से अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। दोनों के बीच तलाक की खबरें लगातार सोशल मीडिया पर बनी हुई हैं। खबरें सामने आई हैं कि कपल ने इस साल तलाक के लिए रजामंदी दी है। इसी बीच जय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसपर माही ने रिएक्ट किया है। माही का कमेंट देख फैंस हैरत में पड़ गए और तरह-तरह की अटकलें शुरू हो गईं।

जय के वीडियो पर माही का रिएक्शन

जय भानुशाली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अपनी बेटी तारा के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। तारा एक वायरल गाने पर एनर्जेटिक डांस करती दिख रही है, जबकि जय उस गाने की लाइन पर लिप-सिंक करते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए जय ने कैप्शन में लिखा, “जब पापा बच्चे के साथ अकेले हों, तो ऐसा होना तो बनता है।”

इस वीडियो पर कमेंट करते हुए माही विज ने लिखा, “तारा सबसे प्यारी है।” इस कमेंट के बाद फैंस हैरान हो गई और उनकी तलाक की खबरों को लेकर कन्फ्यूज हो गए। किसी ने उनके रिश्ते की सलामती की बात कही तो किसी ने उन्हें साथ रहने की हिदायत दी।

तलाक की खबरें तेज

जय और माही के रिश्ते में दरार की खबरें लंबे समय से सामने आ रही हैं। दोनों हाल के महीनों में एक-दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर कम ही दिखाई दिए हैं। उनके हालिया पोस्ट्स में अधिकतर बेटी तारा के साथ के पल साझा किए जाते हैं, न कि फैमिली फोटोज़।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कपल कुछ समय से अलग रह रहा है और उनके बीच बीते कुछ वर्षों से मतभेद चल रहे हैं। खबरें आई हैं कि दोनों ने इस साल जुलाई-अगस्त के दौरान तलाक की प्रक्रिया के लिए कदम बढ़ाया था।

पहले तलाक की रूमर्स पर माही ने दी थी प्रतिक्रिया

इस साल की शुरुआत में माही विज ने एक पॉडकास्ट ‘द मेल फेमिनिस्ट’ में तलाक की अटकलों पर खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था, “अगर ऐसा भी है, तो मैं किसी को बताऊं क्यों? क्या वो मेरे अंकल हैं? क्या वो मेरे वकील की फीस देंगे? लोग किसी के तलाक या अलगाव को इतना बड़ा मुद्दा क्यों बना देते हैं? कोई कहता है ‘माही तो अच्छी है, जय ऐसा है’, तो कोई कहता है ‘जय अच्छा है, माही वैसी है’। लोगों को बस किसी को दोष देना होता है। सच क्या है, किसी को पता भी है?”

गौरतलब है जय भानुशाली और माही विज ने 2010 में शादी की थी। दोनों छोटे पर्दे के सबसे प्यारे और चर्चित जोड़ों में से एक रहे हैं। उनकी बेटी तारा का जन्म 2019 में हुआ था, जो अब सोशल मीडिया पर फैंस की फेवरेट बन चुकी है। इसके अलावा कपल ने एक लड़का और एक लड़की को गोद लिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story