Jay-Mahhi Divorce: माही विज ने जय भानुशाली संग तलाक की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'मैं कानूनी कार्रवाई...'

माही विज ने जय भानुशाली संग तलाक की अफवाहों पर रिएक्ट किया।
Jay Bhanushali- Mahhi Vij Divorce: टीवी के मशहूर कपल जय भानुशाली और माही विज इन दिनों अपनी शादीशुदा ज़िंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में दोनों के तलाक की खबरें सामने आई थीं, जिनमें दावा किया गया था कि इस कपल ने 15 साल की शादी के बाद अलग होने का फैसला कर लिया है। अब माही विज ने इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
माही विज ने तलाक की खबरों पर दिया जवाब
दरअसल, thou.ghtful6 नाम के एक इंस्टाग्राम पेज ने यह दावा किया था कि जय और माही ने अपने रिश्ते को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन उनके बीच “ट्रस्ट इश्यूज़” के कारण वे अलग हो गए। इस पोस्ट पर माही विज ने कमेंट करते हुए लिखा- “गलत बातें मत फैलाइए। अगर ऐसा जारी रहा तो मैं कानूनी कार्रवाई करूंगी।”


उनके इस कमेंट के बाद से सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गई हैं। फैंस भी अब यह जानने के लिए जिज्ञासु हैं कि आखिर कपल के बीच क्या चल रहा है।
जय भानुशाली के हालिया पोस्ट पर माही का रिएक्शन
तलाक की अटकलों के बीच जय भानुशाली ने अपनी बेटी तारा के साथ एक मज़ेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है। वीडियो में तारा एक वायरल गाने पर डांस करती नज़र आईं, जबकि जय भी उनके साथ गाना गुनगुनाते दिखे। इस वीडियो पर माही विज ने भी प्यारा कमेंट करते हुए लिखा, “तारा सबसे क्यूट है।”
इससे फैंस को लगा कि शायद दोनों के बीच रिश्ते अभी भी सामान्य हैं। हालांकि तलाक री अफवाहें अब भी गर्म हैं और दोनों ही सिताारों ने खुलकर इसपर अपना कोई रिएक्शन नहीं दिया है।
कपल के बीच दूरी की अफवाहें
‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जय और माही के बीच पिछले कुछ महीनों से तनाव चल रहा था। कहा जा रहा है कि माही और जय के बीच 'बढ़ते ट्रस्ट इश्यूज़ की वजह से उनके रिश्ते में दरार आने लगी'। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि दोनों ने बच्चों की कस्टडी को लेकर आपसी समझ बना ली है।
गौरतलब है, जय भानुशाली और माही विज ने 2010 में शादी की थी। दोनों की एक बेटी तारा है, और वे दो फोस्टर बच्चों राजवीर और खुशी की भी देखभाल करते हैं।
