माही विज ने वीडियो जारी कर दिया बयान: जय भानुशाली संग तलाक और एलिमनी पर पहली बार तोड़ी चुप्पी

माही विज ने जय भानुशाली संग तलाक की अफवाहों पर अपना बयान जारी किया।
X

माही विज ने जय भानुशाली संग तलाक की अफवाहों पर अपना बयान जारी किया।

टीवी के फेमस कपल जय भानुशाली और माही विज की शादीशुदा ज़िंदगी को लेकर इन दिनों अफवाहें तेज़ हैं। अब माही ने अपना वीडियो जारी कर तलाक और ₹5 करोड़ एलीमोनी की खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

Mahhi Vij on Divorce: टीवी की मशहूर जोड़ी जय भानुशाली और माही विज पिछले कुछ समय से अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर तेजी से अफवाहें फैल रही हैं कि दोनों ने अपनी 15 साल की शादी को खत्म कर तलाक लेने का फैसला कर लिया है। इसी बीच माही के एलिमनी मांगने की खबरें भी सामने आईं , जिसपर अब खुद माही विज ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और एक वीडियो जारी कर सच्चाई बताई है।

वीडियो में मही विज ने क्या कहा?

मही विज ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि लोग किसी भी तरह की अफवाहों पर भरोसा न करें। उन्होंने अपील करते हुए कहा, “जब तक मैं खुद कुछ न कहूं, किसी खबर पर मत जाओ। कृपया हमारी, हमारे बच्चों और परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें। जय मेरी फैमिली है और हमेशा रहेगा। वह एक बेहतरीन पिता हैं और बहुत अच्छे इंसान हैं।”

हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या दोनों के बीच सच में तलाक की प्रक्रिया चल रही है या नहीं।

एलिमनी मांगने की खबरों पर माही की तीखी प्रतिक्रिया

माही ने आगे वीडियो में कहा “जब प्रूफ हो, तब बात कीजिए। मुझे एलिमनी शब्द ही समझ नहीं आता। अगर एक इंसान पैसे कमाता है, तो रिश्ता खत्म होने के बाद उस पर किसी का हक नहीं बनता। मैं यह बात अपने लिए नहीं, बल्कि समाज की हर महिला के लिए कह रही हूं।”

“जब रास्ते अलग हो जाते हैं, तो खुद कमाओ। और जब साथ हो, तब भी हर लड़की को आर्थिक रूप से इंडपेंडेंट रहना चाहिए, ना कि अपने पिता या पति के पैसों पर निर्भर।”

जय-माही का 15 साल पुराना रिश्ता

जय भानुशाली और माही विज ने 2010 में शादी की थी। दोनों एक बेटी तारा, और दो फोस्टर बच्चों — राजवीर और खुशी — के माता-पिता हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस ने हमेशा टीवी की सबसे प्यारी जोड़ी के रूप में देखा है।

लेकिन हाल के महीनों में दोनों के सोशल मीडिया पोस्ट्स और पब्लिक अपीयरेंसेज़ में दूरी नज़र आने लगी थी, जिसके बाद उनके अलगाव की खबरें सामने आईं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story