Nani: नानी की 'HIT 3' पर लगा चोरी का आरोप, मद्रास हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस

नानी की HIT 3 पर लगा चोरी का आरोप, मद्रास हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस
X
तेलुगु फिल्म 'हिट: द थर्ड केस' पर स्क्रिप्ट चोरी का आरोप लगा है। अब इस मामले में मद्रास हाईकोर्ट ने अभिनेता नानी और फिल्म की टीम को कानूनी नोटिस जारी किया है।

Nani: तेलुगु सुपरस्टार नानी की फिल्म ‘हिट: द थर्ड केस’ एक नए विवाद में फंस गई है। एक स्क्रिप्ट राइटर ने आरोप लगाया है कि फिल्म की कहानी उनकी मौलिक स्क्रिप्ट से चुराई गई है। अब इसको लेकर मद्रास हाईकोर्ट ने नानी और फिल्म की टीम को कानूनी नोटिस जारी किया है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।

दरअसल, स्क्रिप्ट राइटर विमलवेलन ने मद्रास उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि 'हिट: द थर्ड केस' उनकी लिखी स्क्रिप्ट की बिना अनुमति के कॉपी की गई है। विमल का दावा है कि उन्होंने यह स्क्रिप्ट 4 अगस्त 2021 को साउथ इंडियन फिल्म राइटर्स एसोसिएशन में रजिस्टर करवाई थी।

विमल ने यह भी कहा कि उन्होंने 8 अगस्त 2022 को फिल्म का सिनॉप्सिस अभिनेता नानी के पास भेजा था, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला।

फिल्म देखकर चौंक गए लेखक

याचिका में विमल ने बताया कि जब उन्होंने ‘हिट 3’ को सिनेमाघर में देखा, तो उन्हें हैरानी हुई कि कहानी उनकी स्क्रिप्ट से मेल खा रही थी। उन्होंने अदालत में अपनी स्क्रिप्ट और फिल्म की स्क्रिप्ट के बीच कई समानताओं की सूची भी जमा की है।

क्या है याचिका में?

विमल ने कोर्ट में अपनी स्क्रिप्ट और फिल्म के बीच समानताओं की एक सूची सौंपी है। उन्होंने पहले भी नानी और फिल्म की टीम को कानूनी नोटिस भेजा था, लेकिन उन्हें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

अब उन्होंने फिल्म से 20% प्रॉफिट का हर्जाना और बौद्धिक संपत्ति अधिकारों के उल्लंघन का मुआवज़ा मांगा है।

अब इस मामले में मद्रास हाईकोर्ट ने फिल्म की टीम को 7 जुलाई तक जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।

फिल्म के बारे में

शैलेश कोलानू के निर्देशन में बनी यह एक एक्शन क्राइम थ्रिलर फिल्म है जो HIT फ्रेंचाइज़ की यह तीसरी किस्त है। फिल्म में नानी, सारथ कुमार, और श्रीला प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 1 मई 2025 में रिलीज हुई यह फिल्म अब तक दुनियाभर में ₹119.25 करोड़ की कमाई कर चुकी है।


काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story