Dharmendra: माधुरी दीक्षित ने दिवंगत धर्मेंद्र को किया याद, बोलीं- 'वो बेहद सरल और हैंडसम थे'

ANI के पॉडकास्ट में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने दिवंगत बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को याद किया।
Dharmendra Death: अपने 90वें जन्मदिन से बस दो हफ्ते पहले, बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र का निधन हो गया। उम्र से जुड़ी बीमारियों के चलते उन्होंने 24 नवंबर को मुंबई स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उनके निधन से बॉलीवुड ही नहीं बल्कि फैंस के बीच भी गहरा सदमा पहुंचा है। हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने धर्मेंद्र को याद करते हुए उनके साथ बिताए पलों और उनके व्यक्तित्व की बातें साझा की।
'वह बेहद हैंडसम शख्स थे'- माधुरी
धर्मेंद्र को याद करते हुए माधुरी ने ANI के पॉडकास्ट में कहा, "मैंने उनके साथ काम किया, मुझे लगता है कि एक फिल्म में वह थे। वह अद्भुत इंसान थे। मैं उनसे कुछ बार मिली और वे हमेशा बहुत विनम्र, सरल और हैंडसम थे। उनके पसंदीदा गीतों में से मेरा 'पल पल दिल के पास तुम रहती हो' था। यह उनके लिए भी बहुत फिट बैठता है।"
माधुरी ने धर्मेंद्र के लगातार खुद को नए अंदाज में पेश करने की क्षमता की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, "वह हमेशा खुद को रीइंवेंट करते रहे। 'चुपके चुपके' जैसी फिल्म अद्भुत थी, लेकिन उनका अंदाज हमेशा वही रहा।" जब उनसे धर्मेंद्र की आंखों की चमक के बारे में पूछा गया, तो माधुरी ने खुशी से कहा, "हां! और वह बसंती वाला सीन जब वह नशे में थे, 'चक्की पीसिंग...' याद है? वह भी शानदार थे।"
धर्मेंद्र का 89 की उम्र में निधन, 'इक्कीस' में आखिरी बार दिखेंगे
धर्मेंद्र ने 24 नवंबर को अपने मुबंई स्थित घर पर अंतिम सांस ली थी। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार पवन हंस क्रेमेटोरियम में हुआ जहां अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, सलीम खान, अभिषेक बच्चन समेत कई सितारे उन्हें श्रद्धांजलि देने जुटे थे।
वह आखिरी बार अपकमिंग फिल्म 'इक्कीस' में देखें जाएंगे जो 25 दिसंबर को रिलीज़ होगी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती आगस्त्य नंदा का थिएटर में डेब्यू भी होगा।
वहीं माधुरी दीक्षित के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अपनी आने वाली डार्क थ्रिलर वेब सीरीज 'मिसेस देशपांडे' की तैयारियों में व्यस्त हैं, जिसमें वह एक सीरियल किलर के किरदार में नजर आएंगी।
