Mrs Deshpande: सायकोलॉजिकल-थ्रिलर सीरीज मे नजर आएंगी माधुरी दीक्षित, खौफनाक अवतार ने उड़ाए होश

माधुरी दीक्षित अपकमिंग सीरीज ‘मिसेज़ देशपांडे’ में नजर आएंगी।
Mrs Deshpande Madhuri Dixit: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित इस बार पर्दे पर एक बिल्कुल अलग और डार्क किरदार लेकर आ रही हैं। अपकमिंग सायकोलॉजिकल-थ्रिलर वेब सीरीज ‘मिसेज़ देशपांडे’ में माधुरी का डार्क किरदार नजर आने वाला है। इसका पहला प्रोमो रिलीज़ हो गया है, जिसमें माधुरी का रूप इतना इंटेस और मिस्ट्री से भरा है जो दर्शकों को हैरान कर देगा। ये सीरीज जल्द ही जियोहॉटस्टार पर रिलीज होगी।
'मिसेज़ देशपांडे' में माधुरी का डार्क कैरेक्टर
टीज़र की शुरुआत माधुरी दीक्षित से होती है, जो इंडियन आउटफिट और गहनों से सजी आईने के सामने बैठी हैं। जैसे-जैसे वह अपना मेकअप और ज्वेलेरी उतारना शुरू करती हैं, माहौल अचानक गंभीर और रहस्यमयी हो जाता है। सिर झुकाने के बाद जब वह दोबारा मिरर में देखती हैं, तो उनका चेहरा ब्लैंक और एक्सप्रेशनलेस दिखाई देता है। होंठों पर उभरती हल्की, डरावनी मुस्कान दिखाता है कि उनका कैरेक्टर किसी खतरनाक मोड़ पर जा रहा है।
जियो हॉटस्टार ने सीरीज़ की घोषणा करते हुए लिखा, “एक ऐसा मोड़ जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी। हॉटस्टार स्पेशल: मिसेज देशपांडे जल्द ही केवल जियो हॉटस्टार पर।" इस सीरीज़ में माधुरी दीक्षित के साथ प्रियांशु चटर्जी, दीक्षा जुनेजा, सिद्धार्थ चांदेकर समेत कई कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखेंगे।
सीरीज़ में निभाएंगी खतरनाक किरदार?
ऐप्लॉज़ एंटरटेनमेंट और कुकनूर मूवीज़ ने इस सीरीज का निर्माण किया है। निर्देशन नागेश कुकुनूर ने किया है। कहानी को लेकर अभी ज्यादा खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार माधुरी इस बार एक सीरियल किलर की भूमिका में नजर आ सकती हैं- जो उनके करियर में एक बड़ा और साहसी बदलाव माना जा रहा है।
OTT पर माधुरी दीक्षित की वापसी
‘मिसेज़ देशपांडे’ से पहले माधुरी को 2022 में प्राइम वीडियो की फिल्म ‘मजा मा’ में देखा गया था। उन्होंने अपना OTT डेब्यू नेटफ्लिक्स की सीरीज़ ‘द फेम गेम’ से किया था। यह नई सीरीज़ उनके प्रशंसकों के लिए फिर से कुछ अलग देखने का मौका लेकर आने वाली है। रिलीज़ डेट की घोषणा जल्द की जाएगी।
