'आपको माफी मांगनी चाहिए': माधुरी दीक्षित से नाराज फैंस ने की डिमांड, टोरंटो इवेंट में 3 घंटे पहुंची थीं लेट

टोरंटो इवेंट में देरी से पहुंचीं माधुरी दीक्षित, नाराज फैंस ने की माफी की डिमांड
X

माधुरी दीक्षित (Photo- Instagram)

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित एक बार फिर फैंस के निशाने पर हैं। टोरंटो शो में देरी से आने के आरोपों के बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर इवेंट से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया जिससे फैंस नाराज हो उठे और माफी की मांग करने लगे।

Madhuri Dixit: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित इन दिनों एक पब्लिक इवेंट में देरी से पहुंचने को लेकर फैंस के निशाने पर हैं। हाल ही में टोरंटो में हुए एक शो में माधुरी देरी से पहुंचीं थीं और फिर कम समय के लिए स्टेज पर रहीं जिससे ऑडियंस नाराज हो उठी। सोशल मीडिया पर लोगों ने एक्ट्रेस व मैनेजमेंट टीम पर भड़ास निकाली, जिसके बाद अब माधुरी ने इस इवेंट से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया जो जिसको लेकर वह ट्रोल्स के निशाने पर हैं। लोग उनसे टोरंटो इवेंट में हुई गलती के लिए माफी की डिमांड कर रहे हैं।

माधुरी के पोस्ट पर भड़के फैंस

माधुरी ने अपने सोशल मीडिया पर इवेंट से जुड़ा पहला पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने इसे ‘मीट एंड ग्रीट’ बताया, जिससे फैंस और नाराज़ हो गए हैं। कई फैंस ने नाराजगी जताई की माधुरी इस शो में 3 घंटे देरी से पहुंची, कई लोगों ने उनकी परफॉर्मेंस का इंतजार किया लेकिन पूरा समय बातचीत में चला गया। लोगों ने इसे “भ्रामक विज्ञापन” बताया और कहा कि उन्होंने पूरी प्रस्तुति की उम्मीद में टिकट खरीदे थे। अब उनके नए पोस्ट पर लोगों ने कमेंट कर माफी की मांग की है।

फैंस का गुस्सा

माधुरी की इस पोस्ट के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराज़गी जाहिर की। एक यूज़र ने लिखा – “आपका टोरंटो शो बहुत निराशाजनक था। आपने खुद इसे ‘डांस और म्यूजिक से भरपूर शाम’ कहा था, लेकिन अब आप इसे ‘Meet and Greet’ बता रही हैं। यह गलत प्रचार है।”


एक अन्य ने कहा – “मैं बचपन से आपकी फैन हूं, लेकिन इस बार बहुत निराश हूं। पारदर्शिता बहुत जरूरी है। उम्मीद है कि बाकी शहरों के दर्शकों को सही जानकारी मिले।”

इवेंट आयोजकों ने जारी किया बयान

बाद में इवेंट आयोजक True Sound Live Ltd. ने एक बयान जारी करते हुए सफाई दी- “माधुरी दीक्षित की अपनी मैनेजमेंट टीम ने उन्हें गलत कॉल टाइम बताया था, जिसकी वजह से वे रात करीब 10 बजे तक कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाईं। इस देरी के लिए आयोजक जिम्मेदार नहीं थे।”

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story