Madhuri Dixit: 'धक-धक गर्ल' का ब्लू कॉ-ऑर्ड सेट लुक वायरल, देखिए वीडियो

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Image- varindertchawla)
Madhuri Dixit: बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित जहां भी जाती हैं, वहां ग्लैमर की चमक बिखर जाती है। क्योंकि उनके लिए उम्र सिर्फ एक संख्या है और यह बात माधुरी हर बार साबित कर देती हैं। हाल ही में उन्हें स्टाइलिश ब्लू कॉ-ऑर्ड सेट में देखा गया है। इसी बीच जैसे ही वह अपनी कार से उतरीं, फैंस और कैमरों की भीड़ उमड़ पड़ी।
ब्लू कॉ-ऑर्ड सेट में माधुरी का रॉयल लुक
माधुरी दीक्षित ने इस बार चुना एक रॉयल ब्लू कॉ-ऑर्ड सेट, जिसमें वे परफेक्ट लग रहीं थीं। यह आउटफिट न तो बहुत अधिक ग्लैमरस था, न ही बहुत सिंपल, बल्कि बिल्कुल खूबसूरत और सिंपल था। ब्लू रंग उनकी स्किन टोन पर खूबसूरती से खिल रहा था, जिससे उनका चेहरा और भी निखरा हुआ लग रहा था।
ब्लैक हील्स और नीले सनग्लासेस पहने थे
फैशन तभी पूरा होता है जब उसे सही एक्सेसरीज के साथ पेयर किया जाए और माधुरी इसमें कभी गलती नहीं करतीं। इसलिए उन्होंने अपने ब्लू कॉ-ऑर्ड सेट के साथ पहनी ब्लैक हील्स, जो उनके लुक में अलग बना रही थी। वहीं, उनके ब्लू सनग्लासेस ने पूरे आउटफिट को मॉडर्न टच दिया।
न्यूड लिपस्टिक लगाई और खुले बाल रखे
मेकअप की बात करें तो माधुरी ने एकदम नेचुरल लुक चुना। उन्होंने न्यूड लिपस्टिक और हल्का मेकअप लगाकर अपने नेचुरल फीचर्स को उभारा। बालों को खुला छोड़ने का उनका फैसला इस पूरे लुक को सुंदर बना रहा था।
फैन्स के बीच बढ़ी दीवानगी
जैसे ही माधुरी अपनी कार से उतरीं, कैमरों की फ्लैश लाइट्स उन पर टूट पड़ीं। फैंस उन्हें देखने के लिए इकट्ठा हो गए, कुछ ने वीडियो बनाए, तो कुछ ने उनकी तारीफों के पुल बांध दिए। सोशल मीडिया पर उनके इस लुक की तस्वीरें आग की तरह वायरल हो गईं। यह कहना गलत नहीं होगा कि उनकी एक मुस्कान अब भी लाखों दिलों की धड़कन बढ़ा देती है।
ब्लू कॉ-ऑर्ड सेट में माधुरी का यह लुक एक बार फिर दिखाता कि उनकी स्टाइलिंग में जो बैलेंस है, वही उन्हें हर उम्र की महिलाओं के लिए इंस्पिरेशन बनाता है। तो देर किस बात की आप भी इस तरह का कॉ-ऑर्ड सेट पहनकर ट्राई कर सकती हैं।
