Madhuri Dixit: माधुरी दीक्षित के शो पर फूटा फैंस का गुस्सा, मांग रहे टिकट रिफंड; जानें Viral Video का सच

माधुरी दीक्षित पर कनाडा में एक कार्यक्रम में तीन घंटे देरी से पहुंचने का आरोप लगा।
X

माधुरी दीक्षित पर कनाडा में एक कार्यक्रम में तीन घंटे देरी से पहुंचने का आरोप लगा। (Photo- Instagram)

बॉलीवुड डीवा माधुरी दीक्षित के हालिया कनाडा टूर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेत्री शो में करीब 3 घंटे देर से पहुंचीं, जिसके बाद दर्शकों ने ऑर्गेनाइजर्स पर भड़ास निकाली। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।

Madhuri Dixit Video: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित इन दिनों अपने हालिया कनाडा टूर को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस स्टेज पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं, लेकिन चर्चा उनकी डांस परफॉर्मेंस से ज्यादा शो की लेट शुरुआत को लेकर हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, माधुरी इस शो में करीब तीन घंटे की देरी से पहुंचीं, जिससे फैंस भारी नाराज हो गए।

माधुरी का वीडियो वायरल

वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि माधुरी एक गाने पर स्टेज पर डांस कर रही हैं। इस वीडियो के टेक्स्ट पर लिखा है- “अगर मैं आपको एक सलाह दे सकता हूं तो वो ये होगी कि माधुरी दीक्षित का टूर देखने मत जाना… अपने पैसे बचा लीजिए।” इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने शो को लेकर जमकर शिकायतें कीं। कई लोगों ने इसे मिसमैनेजमेंट और समय की बर्बादी बताया।

एक शख्स ने लिखा, “यह अब तक का सबसे खराब शो था। न कोई ठीक से व्यवस्था, न परफॉर्मेंस जैसी उम्मीद थी। विज्ञापनों में कहा गया था कि माधुरी पूरा डांस शो करेंगी, लेकिन उन्होंने बस हर गाने पर कुछ सेकंड डांस किया और फिर बातचीत में समय बीत गया। कई लोग बीच में ही शो छोड़कर चले गए।”

एक नाराज यूजर ने कहा- "सबसे घटिया शो जिसे कोई देख सकता है, दर्शकों के समय की बिल्कुल भी चिंता नहीं की जाती। 3 घंटे देरी से और फिर बेकार की बातों से भरा हुआ।"


कई लोगों ने दावा किया कि उनके टिकट पर शो का समय 7:30 बजे लिखा था, लेकिन कार्यक्रम रात 10 बजे के बाद शुरू हुआ। एक अन्य शख्स ने लिखा, “मैं रात 11:05 पर निकल गया क्योंकि अगले दिन काम था। समझ नहीं आया कि देरी माधुरी की वजह से हुई या आयोजकों की, लेकिन इतना देर से शुरू होना ठीक नहीं था।”


फिलहाल इन सब आरोपों पर माधुरी या उनकी टीम की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।

फिल्मों की बात करें तो माधुरी दीक्षित हाल ही में फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में विद्या बालन और कार्तिक आर्यन के साथ नजर आई थीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story