Maargan OTT release: ओटीटी पर आ गई विजय एंटनी की 'मार्गन', यहां देखें ये क्राइम थ्रिलर फिल्म

OTT पर रिलीज हुई विजय एंटनी की 'मार्गन'
Maargan OTT release: साउथ अभिनेता विजय एंटनी सुपरनैचुरल इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर 'मार्गन' (Maargan) अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। दर्शकों के लिए यह बड़ी खुशखबरी खुद विजय एंटनी की प्रोडक्शन कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से दी है। अगर आप भी थ्रिलर फिल्म देखने के शौकीन हैं तो जान लें ये फिल्म कब और कहां रिलीज होगी।
कहां और कब देखें ‘मार्गन’?
आपको बताते चलें, ब्लॉकबस्टर थ्रिलर मार्गन अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम के लिए उपलब्ध है। ये फिल्म 25 जुलाई को इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी गई है।
The Blockbuster thriller #Maargan is now streaming on @PrimeVideo 🔥🦉
— VijayAntonyFilmCorporation (@vijayantonyfilm) July 25, 2025
Watch now ❗https://t.co/r4illz1Xag#VAFC12 @vijayantony @AJDhishan990 @vijayantonyfilm @leojohnpaultw @DopYuva @mrsvijayantony @Brigidasagaoffl @deepshikhaoffi @seshvitha_raju @thondankani #KPYArchana pic.twitter.com/WCAfGaEWmd
फिल्म की कहानी
‘मार्गन’ का निर्देशन लियो जॉन पॉल ने किया है। यह फिल्म एक ऐसे सीरियल किलर की रहस्यमयी कहानी पर आधारित है, जो महिलाओं को एक अजीब सी सीरम देकर मारता है जिससे उनका शरीर काला पड़ जाता है।
इस केस की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस अधिकारी ध्रुव (विजय एंटनी) को जिम्मेदारी सौंपी जाती है। ध्रुव को शक होता है कि इन हत्याओं के पीछे अरविंद (अजय धीशन) का हाथ है। लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है, कई चौंकाने वाले सच सामने आते हैं।
फिल्म की कास्ट
फिल्म में विजय एंटनी, अजय धीशन, और समुथिरकानी जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म का संगीत भी विजय एंटनी ने खुद तैयार किया है, और इसका निर्माण उनकी पत्नी फातिमा विजय एंटनी ने किया है।
थिएटर्स में मिली थी अच्छी प्रतिक्रिया
‘मार्गन’ को 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और इसे तेलुगु दर्शकों से भी काफी सराहना मिली थी। विजय एंटनी ने विशेष रूप से निर्माता सुरेश बाबू और राम अंजनयालु का धन्यवाद किया, जिनकी बदौलत फिल्म को भव्य तेलुगु रिलीज मिली।
