Lollapalooza 2026: पहली बार भारत में परफॉर्म करेगा Linkin Park; कब, कहां होगा Concert? जानें सारी डीटेल

Linkin Park India concert 2026
Linkin Park India concert 2026: अमेरिकी का मशहूर रॉक बैंड लिंकिन पार्क दशकों से ऑडियंस का मनोरंजन करते आ रहा हैं। अब इस बैंड का भारत में पहली बार ऐतिहासिक कॉन्सर्ट होने जा रहा है। जी हैं, जनवरी 2026 में बैंड पहली बार भारत की ऑडियंस के लिए लाइव परफॉर्म करेगा।
ये कॉन्सर्ट उनके From World Zero टूर का हिस्सा होगा। आपको बता दें, ये कॉन्सर्ट मुंबई में आयोजित होगा। इससे जुड़ी सारी डीटेल्स सामने आ गई हैं।
कॉन्सर्ट की आधिकारिक घोषणा
बैंड ने अपने न्यूज ब्रीफ के जरिए इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया है। बैंड के को-फाउंडर माइक शिनोडा ने भारत में परफॉर्म करने को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा- “भारत हमारे लिए हमेशा से एक ड्रीम डेस्टिनेशन रहा है। यहां के फैंस बेहद पैशनेट हैं और अब हम वहां अपने लाइव शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।”
मुंबई में होगा कॉन्सर्ट, टिकटों की बिक्री शुरू
Linkin Park का ये कॉन्सर्ट 25 जनवरी 2026 को मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में आयोजित किया जाएगा।
टिकट सेल: टिकटों की प्री-सेल 26 अगस्त को शुरू हो चुकी है, जबकि जनरल सेल 28 अगस्त से चालू है। यदि आप टिकट मिस कर चुके हैं तो चिंता न करें- 29 अगस्त सुबह 9:30 बजे से टिकटों की बिक्री फिर से शुरू होगी।
कॉन्सर्ट में होंगे लिंकिन पार्क के क्लासिक गाने
फैंस इस कॉन्सर्ट में बैंड के आइकोनिक गाने जैसे- नंब, इन द एंड, कैसल ऑफ ग्रास, वॉट आइ हैव डन, ब्लीड इट आउट जैसे सुरहिट गाने सुनन को मिल सकते हैं।
