Kushal Tandon: कुशाल टंडन ने सोशल मीडिया पर शिवांगी जोशी के साथ ब्रेकअप का किया ऐलान, फिर हटाई पोस्ट

Kushal Tandon: टीवी इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ी कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी अब साथ नहीं हैं। टीवी एक्टर कुशाल टंडन ने सोशल मीडिया के जरिए शिवांगी जोशी के साथ अपने ब्रेकअप का खुलासा किया है। कुशाल ने अपने शो के प्रीमियर से ठीक एक दिन पहले अपने ब्रेकअप की पुष्टि की है, जिसके चलते अभिनेता को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
रविवार को कुशाल टंडन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन में एक इमोशनल नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "मेरे सभी प्रियजनों से, मैं बस इतना कहना चाहता था कि मैं और शिवांगी अब साथ नहीं हैं। 5 महीने हो गए हैं, इसलिए हां।" हालांकि यह पोस्ट उन्होंने कुछ ही समय बाद डिलीट कर दी, लेकिन तब तक फैंस इसका स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कर चुके थे।
एक-दूसरे को किया अनफॉलो
ब्रेकअप की खबरें तब और पुख्ता हो गईं जब यह सामने आया कि दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। कभी साथ में फोटो और स्टोरी शेयर करने वाले दोनों सितारों के बीच अब डिजिटल दूरी भी साफ देखी जा सकती है।
बता दें कि कुशाल की ओर से ब्रेकअप का खुलासा उनके नए शो के प्रीमियर से ठीक एक दिन पहले किया गया, जिससे कई फैंस नाराज़ हो गए। एक यूज़र ने लिखा कि नया शो लॉन्च हो रहा है और आपने ब्रेकअप की पोस्ट डाल दी? कितना ड्रामा है ये सब। वहीं कुछ लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया तो कुछ ने कहा कि यह "नई ऑनस्क्रीन जोड़ी बनाने की तैयारी" भी हो सकती है।
हालांकि कुशाल ने यह स्पष्ट किया कि यह ब्रेकअप 5 महीने पहले हो चुका था, लेकिन इस बीच मार्च 2025 में शिवांगी ने उन्हें एक बेहद प्यार भरा जन्मदिन संदेश भी दिया था।
कब और कैसे शुरू हुआ रिश्ता?
साल 2023 में टीवी शो 'बरसातें मौसम प्यार का' के सेट पर काम करते हुए कुशाल और शिवांगी करीब आए थे। अक्टूबर 2023 में एक इंटरव्यू में कुशाल ने रिश्ते को सार्वजनिक करते हुए कहा था कि मैं शादी नहीं कर रहा हूं, लेकिन मैं प्यार में हूं। हम इसे धीरे-धीरे ले जा रहे हैं।
बता दें कि कुशाल का नाम पहले भी गौहर खान के साथ जुड़ चुका है। दोनों की पहली मुलाकात रियलिटी शो 'बिग बॉस 7' के दौरान हुई थी, जहां से उनका दो साल लंबा रिश्ता शुरू हुआ था।

कुशाल और शिवांगी का करियर
कुशाल टंडन ने साल 2011 में 'एक हजारों में मेरी बहना है' से डेब्यू किया। इसके बाद वह 'बेहद', 'बिग बॉस 7', 'नच बलिए' और 'खतरों के खिलाड़ी 5' जैसे शोज़ में नजर आ चुके हैं। वहीं शिवांगी साल 2013 में आए सीरियल 'खेलती है जिंदगी आंख मिचोली' से अपने करियर की शुरुआत की थी। अब शिवांगी 'बड़े अच्छे लगते हैं 4' में हर्षद चोपड़ा के साथ नजर आने वाली हैं, जो 16 जून से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा।
काजल सोम
