Bigg Boss 19: 2 लिव-इन, 4 रोमांस और 2 शादियां... कुनिका सदानंद का 'बिग बॉस' में शॉकिंग खुलास

बिग बॉस 19 में कुनिका सदानंद ने अपनी लव लाइफ का किया खुलासा
Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में नजर आ रहीं वेटरन एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने शो के अंदर अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई राज़ खोले। उन्होंने हालिया एपिसोड में अपनी लव लाइफ पर बात करते हुए खुलासा किया कि वह अब तक चार रोमांटिक रिश्ते, दो लिव-इन रिलेशनशिप और दो शादियों में रह चुकी हैं।
कुनिका ने किया अपनी लव लाइफ का खुलासा
कुनिका ने हालिया एपिसोड में शो के कंटेस्टेंट्स गौरव खन्ना और प्रणीत मोरे से बात करते हुए अपनी लव लाइफ के कई किस्से सुनाए। उन्होंने एक किस्सा सुनाया जिसमें एक शख्स उन्हें डिनर पर ले गया और 20,000 की शैम्पेन ऑर्डर की। बाद में जब उस व्यक्ति ने कहा कि उसने बहुत महंगी शैम्पेन पिलाई, तो कुनिका को एहसास हुआ कि वो भी पी गई थीं। इसके बाद उन्होंने दो टूक कह दिया, “अगली बार उसने डिनर पर बुलाया तो मैंने साफ मना कर दिया- मैं नहीं आ रही।”
जब गौरव ने उनसे पूछा कि उन्होंने कितने रिश्ते निभाए हैं, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “दो लिव-इन रिलेशनशिप, 4 रोमांस और 2 शादियां। मतलब 60 की उम्र तक तो ठीक ही है।”

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी किसी अभिनेता को डेट किया है, तो उन्होंने कहा, “नहीं, कभी नहीं। एक्टर्स खुद से इतना प्यार करते हैं कि उन्हें दूसरों से प्यार करना आता ही नहीं। हर समय शीशे में खुद को देखते रहते हैं – ‘मैं कैसा दिख रहा हूं?’
कुमार सानू के साथ रिश्ते में रहीं कुनिका सदानंद
कुनिका की पहली शादी एक मारवाड़ी परिवार में हुई थी। इस शादी से उनका एक बेटा था। लेकिन ढाई साल में ही ये शादी टूट गई। बेटे के लिए उन्होंने 8 साल तक लंबी कस्टडी की लड़ाई लड़ी।
इसके बाद उन्होंने एक लिव-इन रिलेशनशिप को मौका दिया, लेकिन वह रिश्ता भी ज्यादा दिन नहीं चला। फिर उनकी जिंदगी में सिंगर कुमार सानू आए, जो उस समय अपनी शादीशुदा जिंदगी में मुश्किल दौर से गुजर रहे थे। हालांकि, सानू के परिवार की इज्जत को ध्यान में रखते हुए दोनों ने अपने रिश्ते को कभी पब्लिक नहीं किया। यह रिश्ता करीब 6 साल तक चला और दोनों लिव-इन में रहे।
इसके बाद कुनिका ने दूसरी शादी की और अमेरिका शिफ्ट हो गईं। इस शादी से उन्हें एक और बेटा हुआ, लेकिन ये शादी भी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई।
