Kumar Sanu ने EX वाइफ रीटा भट्टाचार्य को भेजा लीगल नोटिस: कहा- 'परिवार की इज्जत से कोई खिलवाड़ नहीं'

Kumar Sanu sends legal notice to ex-wife Rita Bhattacharya over allegations
X

Kumar Sanu ने EX वाइफ रीटा भट्टाचार्य को भेजा लीगल नोटिस

कुमार सानू ने अपनी एक्स वाइफ रीटा भट्टाचार्य को कानूनी नोटिस भेजा है। दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में रीटा ने सिंगर और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। रीता ने बताया की तीसरी प्रेगनेंसी के वक्त उन्हें खाने-पीने और मेडिकल केयर जैसी अन्य जरूरी चीजें नहीं दी गईं।

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार सानू इन दिनों काफी चर्चाओं में है। दरअसल बिग-बॉस 19 की कन्टेस्टेंट कुनिका सदानंद ने शो में सिंगर के साथ अपने अफेयर के किस्सों को लेकर खूब बातें की थी। वहीं, अब हाल ही में कुमार सानू की पूर्व पत्नी रीटा भट्टाचार्य ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी शादी टूटने के कहानी सामने रखी है, जिसमें उन्होंने सिंगर और उनके परिवार पर रई गंभीर आरोप लगाएं है। इस पर कुमार सानू ने कड़ा रुख अपनाते हुए रीटा को कानूनी नोटिस भेजा है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वह उनके परिवार की इज्जत और सम्मान से किसी भी तरह के खिलवाड़ को बर्दाश्त नहीं करेंगे और ऐसे प्रयासों का वे कड़ा विरोध करेंगे।

कुमार सानू ने भेजा लीगल नोटिस

प्लेबैक सिंगर कुमार सानू ने अपने वकील सना रईस खान के जरिए इस मामले में कड़ा कदम उठाया है। कुमार सानू के वकील ने बयान में कहा, “40 सालों से, श्री कुमार सानू ने अपने संगीत में अपनी जान लगा दी है, जिसने लाखों लोगों को खुशी दी और दुनिया भर में उनका सम्मान कमाया। चोट पहुँचाने वाले झूठ थोड़े समय के लिए शोर मचा सकते हैं, लेकिन वे उस कलाकार की विरासत को कभी मिटा नहीं सकते जिसने जीवन भर संगीत और यादें दी हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके खिलाफ नकारात्मक कोशिशों को कानून के तहत पूरी सख्ती से निपटाया जाए ताकि उनकी गरिमा, विरासत और परिवार का सम्मान सुरक्षित रहे। कोई भी व्यक्ति या मीडिया प्लेटफॉर्म पिता की गरिमा को बदनाम करने या उनके परिवार के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने का अधिकार नहीं रखता।”

रीटा भट्टाचार्य ने लगाए ये गंभीर आरोप

जहां तक रीता के आरोपों की बात है, उन्होंने सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में कहा था, “उन्होंने हमें दूध नहीं दिया, हमें मेडिकल केयर से वंचित रखा। आप नहीं जानते कि इस आदमी ने मेरे बच्चों के साथ कितना अत्याचार किया है। दूधवाले ने बताया कि उसे वहां आने से मना किया गया था, लेकिन फिर भी उसने मुझे दूध दिया। वही डॉक्टर जिन्होंने मेरे तीनों बेटे को जन्म दिया।”

उन्होंने यह भी कहा, “मैंने जीवन में सबसे ऊंचे और सबसे नीचले दोनों दौर देखे हैं।” अपने तलाक के वक्त, रीता ने बताया कि उन्हें कुमार से केवल 100 रुपये मिले थे और उन्हें जीविका चलाने के लिए अपनी जेवरात बेचनी पड़ी।

रीता ने 2005 के मुंबई बाढ़ की घटना भी याद की। “मैं सारी रात उन्हें ढूंढती रही। यह बहुत डरावना था। उस वक्त भी उस आदमी ने पूछा तक नहीं कि उसके बच्चे ठीक हैं या नहीं,” उन्होंने अपने बेटों जिको और जान के बाढ़ के दौरान खो जाने का जिक्र करते हुए कहा।

कुमार सानू की पहली शादी

कुमार सानू ने रीता से 1980 में शादी की थी, जब वे अभी बॉलीवुड के बड़े गायक नहीं बने थे। उनका विवाह तनावपूर्ण था और 1994 में दोनों का तलाक हो गया। उस दौरान कुमार का नाम एक्ट्रेस कुनीका सदानंद के साथ भी जुड़ा था। बाद में, उन्होंने 2001 में सलोनी भट्टाचार्य से शादी की, जिनसे उनके दो बेटियां हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story