Kuberaa Day 1 Collection: धनुष और नागार्जुन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, पहले दिन की इतनी कमाई

Kuberaa Day 1 Collection: साउथ सुपरस्टार धनुष और नागार्जुन की बहुप्रतीक्षित क्राइम ड्रामा फिल्म ‘कुबेर’ ने 20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है और अब फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है। आइए जानते हैं फिल्म की पहले दिन की कमाई के बारे में।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 13 करोड़ रुपये की कमाई की। धनुष की पिछली फिल्म 'रायन' से तुलना करें तो यह आंकड़ा कम है, जिसने पहले दिन 15.7 करोड़ रुपये कमाए थे।
#Kuberaa India Net Collection
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) June 21, 2025
Day 1: 14.75 Cr
Total: 14.75 Cr
India Gross: 17.35 Cr
Details: https://t.co/iK5BbKsGqt
तेलुगु भाषा में फिल्म की ऑक्यूपेंसी 57.36% रही, जिसमें सुबह के शो में 38.94%, दोपहर में 54.58%, और शाम में 57.04% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई। ये आंकड़े दर्शाते हैं कि दक्षिण भारत में फिल्म को शुरुआती दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।
फिल्म के बारे में
'कुबेर' का निर्देशन शेखर कम्मुला ने किया है, और इसे सुनील नारंग व पुष्कर राममोहन राव ने एमिगोस क्रिएशंस के बैनर तले निर्मित किया है। फिल्म में धनुष, नागार्जुन अक्किनेनी, रश्मिका मंदाना, और जिम सर्भ प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
सेंसर बोर्ड की कैंची
रिलीज से पहले फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से UA सर्टिफिकेट मिला। हालांकि, इसके लिए मूल कट से 19 दृश्य हटाए गए, जिससे फिल्म की अवधि 13 मिनट 41 सेकंड कम हो गई।
दक्षिण भारत में 'कुबेर' ने शानदार शुरुआत की है, लेकिन हिंदी बेल्ट में इसे आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' से कड़ी टक्कर मिल रही है। फिर भी, दोनों फिल्मों के कंटेंट और टारगेट ऑडियंस में अंतर के कारण उनकी यात्रा अलग-अलग नजर आ रही है।
काजल सोम
