एक्ट्रेस Kriti Sanon ने यूजर्स को दिया करारा जबाव, बहन नुपूर सैनन की ब्रांड एम्बेसडर बनीं

एक्ट्रेस Kriti Sanon ने यूजर्स को दिया करारा जबाव, बहन नुपूर सैनन की ब्रांड एम्बेसडर बनीं
X
नूपुर सैनन के ब्रांड Nobo पर ट्रोल्स कर रहे थे कमेंट, एक्ट्रेस कृति सैनन ने उसी ब्रांड की ड्रेस पहनकर स्टाइल से दिया करारा जवाब।

बॉलीवुड में एक कहावत है, “स्टाइल से जवाब देना भी एक आर्ट है।” और एक्ट्रेस कृति सैनन ने ये आर्ट बखूबी निभाया है। जहां एक ओर उनकी बहन नूपुर सैनन के फैशन लेबल Nobo को सोशल मीडिया पर भारी ट्रोलिंग और कीमतों को लेकर आलोचना मिल रही थी, वहीं कृति ने ट्रोल्स का जवाब देने के लिए चुना स्टाइल का रास्ता। एक तरफ ट्रोल्स कमेंट कर रहे थ, और दूसरी ओर कृति उसी ब्रांड की ड्रेस पहनकर स्पॉट हो रही थीं।

बता दें, कृति सैनन हमेशा से अपनी छोटी बहन नूपुर सैनन की सबसे बड़ी सपोर्टर रही हैं। चाहे बात नूपुर के एक्टिंग करियर की हो या अब उसके फैशन ब्रांड Nobo की, कृति हर बार उसके साथ खड़ी नजर आई हैं।


यूजर्स ने क्यों किया था ट्रोल

हाल ही में नूपुर के लेबल Nobo को इंटरनेट पर कपड़ों की ज्यादा कीमत को लेकर काफी ट्रोल किया जा रहा था। कई यूज़र्स ने ब्रांड को "अनरियलिस्टिक" और "ओवरप्राइज़्ड" कहकर आलोचना की थी। लेकिन इन सबके बीच कृति ने वही किया जो एक बड़ी बहन को करना चाहिए, बिना कुछ कहे स्टाइल से जवाब देना।

दरअसल, मुंबई में आयोजित फिल्म ‘रांझणा’ के 12 साल पूरे होने के मौके पर हुए सेलिब्रेशन में कृति सैनन पहुंचीं और उन्होंने पहनी Nobo की मैक्सी ड्रेस, जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं। ड्रेस को सॉफ्ट वॉल्यूम के साथ पूरा किया गया था। जिससे वह अलग नजर आ रही थी। आखिर में एक रफल्ड जैसी दिखने वाली ड्रेस थी , जो फंकी टच दे रही थी।

दिल वाला पोज देकर खींचवाई फोटो

इस ड्रेस में कृति सैनन का कॉन्फिडेंस साफ झलक रहा था। उन्होंने न सिर्फ ड्रेस को कैरी किया, बल्कि पूरे इवेंट में वे पैपराज़ी को पोज़ देते हुए खिलखिलाती हुई नजर आईं। इस दौरान सेलिब्रेशन में एक्टर धनुष और डायरेक्टर आनंद एल. राय भी शामिल हुए थे। 'रांझणा' जैसी आइकॉनिक फिल्म को लेकर सभी के बीच उत्साह देखने लायक था। लेकिन जिस चीज ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, वो थी कृति की Nobo ड्रेस में एंट्री।

जब बात सपोर्ट की आती है, तो कृति सैनन सिर्फ बहन नहीं, एक ब्रैंड एम्बेसडर की तरह सामने आती हैं। उन्होंने दिखा दिया कि ट्रोल्स का जवाब देने के लिए शब्द नहीं, स्टाइल चाहिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story