Kriti Sanon: एक्ट्रेस कृति का फ्लोरल साड़ी लुक, मार्डन दिखने के लिए करें ट्राय

एक्ट्रेस कृति सेनन का साड़ी लुक (Image: varinder chawla)
एक्ट्रेस कृति सेनन हमेशा अपने स्टाइल और एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लेती हैं। हाल ही में एक इवेंट में उनका खूबसूरत एथनिक लुक सुर्खियों में रहा। वहीं, फिल्मों की बात करें तो कृति के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें "डॉन 3" से लेकर "तेरे इश्क में" जैसे नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं उनकी लेटेस्ट अपडेट्स और आने वाली फिल्मों के बारे में, साथ ही खूबसूरत साड़ी के बारे में भी जानिए।
कृति सेनन का शानदार साड़ी लुक
कृति सेनन हाल ही में एक इवेंट में खूबसूरत फ्लोरल साड़ी में नजर आईं। उनका यह पारंपरिक अंदाज देखकर फैंस दीवाने हो गए। कम ज्वेलरी, हल्का मेकअप और इयररिंग्स के साथ उन्होंने अपने नैचुरल चार्म को खुलकर सामने लाया। स्ट्रेट हेयर और ग्रेसफुल लुक ने उन्हें और भी सुंदर बना दिया। फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की और उन्हें “beautiful” जैसे कॉम्प्लिमेंट्स दिए।
"डॉन 3" में रणवीर सिंह के साथ आएंगी नजर
खबरों के मुताबिक, फरहान अख्तर की फिल्म "डॉन 3" में कृति सेनन फीमेल लीड के तौर पर नज़र आएंगी। इस फिल्म में वह पहली बार रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। यह जोड़ी फैंस के लिए एक बड़ी सरप्राइज होगी। इसके साथ ही एक और जानकारी सामने आई, जिसमें एक्टर विक्रांत मैसी फिल्म में विलेन का रोल निभाने वाले थे। लेकिन बताया जा रहा है कि उनका किरदार उम्मीद के मुताबिक दमदार नहीं था और इसमें बड़े बदलाव की जरूरत थी। फिलहाल अब फिल्म मेकर्स नए चेहरे की तलाश में हैं, जो इस नेगेटिव रोल को निभा सके।
"तेरे इश्क में" में दिखेगी रोमांटिक केमिस्ट्री
"डॉन 3" के अलावा कृति सेनन आनंद एल राय की रोमांटिक ड्रामा फिल्म "तेरे इश्क़ में" में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके अपोज़िट होंगे साउथ के सुपरस्टार धनुष, ये फिल्म नवंबर 2025 में बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। फैंस इस नई जोड़ी को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
"कॉकटेल 2" से भी जुड़ा नाम
कृति सेनन का नाम डायरेक्टर होमी अदजानिया की फिल्म "कॉकटेल 2" से भी जुड़ रहा है। इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना नजर आएंगे। यह फिल्म दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनेगी। हालांकि इसकी ऑफिशियल घोषणा का इंतज़ार अभी बाकी है।
कृति सेनन न सिर्फ अपनी फिल्मों, बल्कि अपने फैशन स्टाइल से भी फैंस को लगातार इंप्रेस कर रही हैं। आने वाले समय में "डॉन 3", "तेरे इश्क में" और "कॉकटेल 2" जैसी फिल्मों से उनका धमाकेदार जलवा देखने को मिलेगा। यह कहना गलत नहीं होगा कि कृति बॉलीवुड की सबसे व्यस्त और चर्चित अभिनेत्रियों में से एक बन चुकी हैं।
