Anupama Spoiler: माही के बदले से लेकर राही-प्रार्थना तक, जानें 'अनुपमा' में लीप वर्ष के बाद क्या कुछ बदला

माही के बदले से लेकर राही-प्रार्थना तक, जानें अनुपमा में लीप वर्ष के बाद क्या कुछ बदला
X
टीवी सीरियल अनुपमा में आर्यन की मौत के बाद लीप दिखाया गया है, जिसके बाद शो के किरदार और कहानी पूरी तरह बदल गई है। आइए जानते हैं शो में क्या कुछ बदला है।

Anupama Spoiler: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में लीप के बाद सीरियल की कहानी और किरदार पूरी तरह बदल चुके हैं। अनुपमा के अहमदाबाद छोड़कर मुंबई जाने के अलावा शो में कोठारी हाउस और कृष्ण कुंज में हैरान कर देने वाले बदलाव सामने आए हैं। जहां एक तरफ कोठारी परिवार में राही घर के कामों में उलझकर रह गई है, वहीं दूसरी तरफ माही पूरे कोठारी परिवार की चहेती बन गई है।

कृष्ण कुंज में अंश के साथ रहती है प्रार्थना

शो में अब प्रार्थना कोठारी मेंशन में नहीं बल्कि कृष्ण कुंज में किराए पर रहती है। लेकिन प्रार्थना के कृष्ण कुंज में रहने से लीला बिल्कुल भी खुश नहीं है। लीला को हर समय यह डर लगा रहता है कि कहीं प्रार्थना और अंश शादी न कर लें। बता दें कि इसके अलावा कृष्ण कुंज में अब बहुत सी चीजें बदल गई हैं, जहां अंश एक बड़ा आदमी बन गया है, तो वहीं तोशू किंजल के पैसों से खूब ऐश कर रहा है और जुआ खेलने लगा है।

माही बन चुकी है कोठारी परिवार की लाडली

आर्यन की मौत के बाद माही कोठारी परिवार की लाडली बन गई है, खासकर ख्याति की। वहीं राही को बार-बार नीचा दिखाया जाता है। चहेती बहू बनने के बाद माही राही से दुश्मनी निकालने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं दे रही। इतना ही नहीं, माही प्रेम को भी अपने काबू में करने की भरपूर कोशिश कर रही है।

राही के लिए सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात यह है कि प्रेम और माही एक साथ ऑफिस जाते हैं और राही अब अनुपमा की तरह घर के कामों में उलझकर रह गई है। अब राही को धीरे-धीरे समझ आ रहा है कि जब अनुपमा घर और काम एक साथ संभालती थी, तो उसकी जिंदगी कितनी मुश्किल थी।

मुंबई में दो लड़कियों के साथ रहती है अनुपमा

शो में अब अनुपमा अहमदाबाद छोड़कर मुंबई आ गई है। जहां वह एक छोटे से कमरे में दो लड़कियों के साथ रहती है। जिनमें से एक लड़की काफी तेज है और दूसरी बिल्कुल सीधी। इनमें से एक लड़की का नाम जसप्रीत है, जिसे लगता है कि अनुपमा बहुत डरपोक है और हमेशा अनुपमा को अपने हक के लिए आवाज उठाने के लिए कहती रहती है।

क्या है वसुंधरा और ख्याति के हाल

शो में दिखाया गया कि वसुंधरा कोठारी अब पहले से ज्यादा अंधविश्वासी और धार्मिक हो चुकी है। वसुंधरा गौतम को पूरा सपोर्ट कर रही हैं, जिसके चलते गौतम अभी भी कोठारी परिवार में ही रहता है। वहीं दूसरी तरफ कोठारी परिवार में अब ख्याति का ऑर्डर चलता है और ख्याति पहले से ज्यादा एग्रेसिव और डॉमिनेटिंग हो गई है। ख्याति अब पहले से बिल्कुल बदल चुकी है और किसी को कुछ भी बोलने में संकोच नहीं करती है।


काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story